Posted on

शिव (बाड़मेर).
शिव थानान्तर्गत कानासर गांव में स्टैण्ड पर गुरुवार को तेज रफ्तार व लापरवाही से आई एक कार ने बस के इंतजार में खड़े मां-बेटे को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गईं। पास बैठी एक अन्य महिला गंभीर घायल हो गईं। कार के पलटने से उसमें सवार सात जने भी घायल हुए हैं। गुस्साए लोगों ने रास्ता रोक दिया और टायर जलाए। पुलिस ने समझाइश के बाद रास्ता खुलवाया।
पुलिस ने बताया कि कार की चपेट में आई दो महिलाओं सहित एक मासूम को कानासर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कानासर निवासी रईसों पत्नी सद्दाम हुसैन व उसके पांच साल के पुत्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं मां-बेटे के पास खड़ी महिला मांगी पत्नी पठान खान गंभीर घायल हो गई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रैफर किया गया। कार में सवार जोधपुर के रामनगर निवासी देवन पुत्र घोसूराम, नरेश पुत्र देवन, कमला, पुष्पा, वंशिका, लक्षिता व विष्णु भी घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रैफर किया गया।
स्टेट हाईवे किया जाम
घटना के बाद आसपास के गांव के ग्रामीणों का जमावड़ा हो गया। ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे पर कंटीली झाडिय़ां डालने के साथ टायर जलाकर अवरोध कर दिया। ग्रामीणों ने मांग रखी की कस्बे की मुख्य बाजार में स्पीड ब्रेकर बनवाने के साथ ही स्टेट हाइवे के घुमाव को सही करवाया जाए। काफी समझाइश के बाद ग्रामीण माने और यातायात को सुचारू करवाया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *