जोधपुर।
हत्या के मामले में दो साल से फरार एक लाख रुपए के इनामी को पकड़ने के लिए पुलिस कमिश्नरेट पूर्व की जिला विशेष टीम डीएसटी और माता का थान थाना पुलिस ने गुरुवार को अमर नगर में मकान में दबिश दी। तलाशी के दौरान इनामी बदमाश तो पकड़ में नहीं आया, लेकिन घर पर बिजली चोरी पाई गई। डिस्कॉम को बुलाकर बिजली कनेक्शन कटवाया गया। वहीं, एक संदिग्ध मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
पुलिस के अनुसार मूलत: खिदरत हाल माता का थान थानान्तर्गत अमर नगर निवासी सुनील मांजू पुत्र सोढ़ाराम बिश्नोई पाली जिले के रायपुर थाने में वर्ष 2022 में दर्ज हत्या और अवैध हथियार के मामले में आरोपी है। उस पर पुलिस मुख्यालय ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। उसको पकड़ने के लिए डीएसटी और माता का थान पुलिस ने संयुक्त रूप से अमर नगर में मकान पर दबिश दी। पूरे घर की तलाशी ली गई। बाड़े में खड़ी बाइक संदिग्ध नजर आई। जिसकी नम्बर प्लेट का इंजन व चैसिस नम्बर से मिलान नहीं हो पाया। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली।
वहीं, घर पर बिजली चोरी करना भी पाया गया। अवैध तरीके से बिजली कनेक्शन लेकर चोरी की जा रही थी। डिस्कॉम कर्मचारी मौके पर आए और घर का बिजली कनेक्शन काटकर जुर्माना लगाया गया।
तीन स्थाई व तीन गिरफ्तारी वारंट का आरोपी सूरत में पकड़ा
रातानाडा थाना पुलिस ने गुजरात के सूरत में तलाश के बाद मूलत: पंचवटी कॉलोनी हाल सूरत निवासी कैलाश पुत्र परसराम धूत को गिरफ्तार किया। कोर्ट ने उसके खिलाफ तीन गिरफ्तारी वारंट और तीन स्थाई वारंट जारी कर रखे थे। वह लम्बे समय से सूरत में छुपा हुआ था।
Source: Jodhpur