प्रदेश में फरवरी के दूसरे हफ्ते में भी सर्दी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। हवा में नमी होने और पूर्वी दिशा से हवा चलने के कारण शीतलहर का अहसास हो रहा है। जैसलमेर में भी पिछले कुछ दिनों से कमजोर हुई सर्दी फिर से जोर पकड़ रही है। चार दिनों में रात के तापमान में करीब 7 डिग्री की कमी दर्ज की गई है। बाड़मेर में गुरुवार को दिन भी लोग सर्दी से ठिठुरते रहे। न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार जल्द ही सर्दी से राहत मिलने के आसार हैं।
बाड़मेर में सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही रही। इस दौरान तेज सर्द हवा चली। दोपहर बाद बादल छंट गए। इसके बाद सर्दी का असर ज्यादा महसूस हुआ। पिछले कुछ दिनों से दिन में स्वेटर और जैकेट की जरूरत नहीं रही थी। लेकिन सर्द हवा चलने से गुरुवार को लोग दिन में लबादे ओढे दिखे।
वहीं उत्तरी भारत में हो रही भारी बर्फबारी के असर के चलते पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की वादियों को एक बार फिर हाड कंपकंपा देने वाली ठंड ने अपनी जकड़ में ले लिया। गुरुवार को न्यूनतम तापमान में यकायक दस डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से ग्यारह दिन के बाद तापमापी का पारा फिर से जमाव बिन्दू पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें- Weather Forecast: यहां 0 डिग्री पहुंचा पारा, अगले 5 दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
न्यूनतम तापमान में आई भारी गिरावट के चलते सवेरे जलाशयों के किनारे, रात को घरों के बाहर खड़े किए वाहनों की छतों, सोलार प्लेटों, पेड़ पौधों के पत्तों, उद्यानों, खुले मैदानों, खेतों में बर्फ जमी देखी गई। सवेरे बिलंब से लोगों ने अपनी दिनचर्या आरंभ की। ठिठुरन के चलते दूरदराज के ग्रामीणों को दूध, हरी सब्जियों को बाजारों तक पहुंचाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सवेरे दिन चढऩे के बाद लोगों ने धूप सेवन का आनंद लिया।
यह भी पढ़ें- Weather Update : राजस्थान में सर्द हवाओं के चलते छूट रही धूजणी, खेतों में भी जमी बर्फ
Source: Barmer News