Posted on

चिकित्सा विभाग में वित्तीय अनियमितता और उससे जुड़े मामलों में पर्दा डालने का मामला सामने आया है। मामला बीसीएमओ भोपालगढ़ से जुड़ा है। जिसमें दो शिकायतें हुई, एक शिकायत में जांच में दोषी पाए गए। मुख्यालय से एक शिकायत की जांच रिपोर्ट का हवाला देकर 16 सीसीए में चार्जशीट देने के निर्देश भी स्थानीय अधिकारियों को दिए गए हैं, लेकिन यह चार्जशीट आज तक नहीं दी गई है।

जून में पहली शिकायत

– जून महीने में 5 डॉक्टर्स ने मिलकर अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को शिकायत दी।

– इसमें बीसीएमओ पर सफाई के टेंडर में गड़बड़ी, आरएमआरएस के खरीदे जाने वाले सामान में अनियमितता, पीएचसी बारनी खुर्द के नवनिर्मित अस्पताल भवन व आवासीय क्वार्टर के निर्माण के बिना हैंडओवर, अमर्यादित भाषा का भी आराेप लगाया।

– 1 करोड़ 50 लाख की बिल्डिंग टेकन ओवर में डुप्लीकेट सील से धांधली के आरोप भी लगे।

– पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई। इस कमेटी में से एक सदस्य जो कि अकाउंट ऑफिसर ने उन्होंने अपनी टिप्पणी में गड़बडि़यां मानी।

दिसम्बर में दूसरी शिकायत

– इसी अधिकारी की छह महीने बाद दिसम्बर 2023 में देवेश चौधरी की ओर से लाेकायुक्त में शिकायत की गई। इसी प्रकार के फर्जीवाड़े के आरोप लगाए गए।

– जनवरी में इसी शिकायत का हवाला देकर कहा गया कि बीसीएमओ के खिलाफ लगे आरोप में दोषसिद्ध करने के साक्ष्य है, ऐसे में उनको सीसीए नियम 16 के अनुरूप आरोप पत्र दिया जाए।

– अब दो दिन पहले ही फिर से निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ रवि प्रकाश माथुर ने फिर से डीओ लेटर जारी किया है, इसमें स्पष्ट किया गया है कि जनवरी माह में दो बार बीसीएमओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। फिर से सीएमएचओ व जॉइंट डायरेक्टर से चार्जशीट जारी करने को कहा गया है।

इनका कहना…

बीसीएमओ के खिलाफ एक शिकायत में जांच की गई है, लेकिन मुख्यालय से जिस प्रकरण में चार्जशीट देने को कहा गया है, उसमें अभी जांच नहीं हुई। अभी चार्जशीट नहीं दी गई है।

– डॉ जितेन्द्र पुरोहित, सीएमएचओ जोधपुर।

मेरे खिलाफ जानबूझ कर माहौल बनाया जा रहा है, जिससे कि यहां से हटाया जा सके। दो शिकायतें हुई, पहली शिकायत में कमेटी बनी और महज एक आदमी ने अपनी टिप्पणी में आरोपी माना, लेकिन दूसरी शिकायत में तो जांच भी नहीं हुई, उसी जांच में अब चार्जशीट जारी करने का दबाव बनाया जा रहा है।

– डॉ दिलीप सिंह चौधरी, बीसीएमओ भोपालगढ़।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *