जल जीवन मिशन में हर घर नल पहुंचाने में बाड़मेर जिला तो रेड जोन में है ही, जिले के 12 ब्लॉक में 11 ब्लॉक भी इसी दायरे में है। केवल बाड़मेर ग्रामीण ब्लॉक में काम हुआ है। इसके अलावा शेष ब्लॉक के गांवों में लोगों को हर घर नल का इंतजार है।
बाड़मेर जिले में मिशन का काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। बालोतरा अलग होने के बाद बाड़मेर जिले में अब 12 ब्लॉक है। जिसमें अभी काम की गति कहीं नजर नहीं आ रही है। जिले के सेड़वा और फागलिया ब्लॉक ऐसे हैं जहां पर टारगेट हजारों में है। लेकिन यहां अंगुलियों पर गिनने जितने ही कनेक्शन हुए है।
90 फीसदी से अधिक काम बाकी
जिले में देखा जाए तो ग्रामीण इलाकों में हर घर नल पहुंचाने का काम 90 फीसदी से अधिक बाकी है। मात्र 8-9 फीसदी घरों तक ही पानी पहुंचा है। इसके अलावा लाखों उपभोक्ताओं को पानी का इंतजार बना हुआ है। अभी तक देखा जाए तो 2 लाख 25 हजार कनेक्शन तो करने है।
यह भी पढ़ें- सरकार ने बनाई सौ दिन की योजना, इन शिक्षकों को नहीं मिलेगा फायदा
किस ब्लॉक में कितना काम
जिले के 12 ब्लॉक में केवल बाड़मेर ग्रामीण ब्लॉक ब्लू जोन में है। यहां पर 9 हजार से अधिक कनेक्शन हो चुके है। इस ब्लॉक में कुल 27861 घरों तक नल पहुंचाना है। इसके अलावा बाड़मेर, गुड़ामालानी, शिव, चौहटन, रामसर, धनाऊ, सेड़वा, धोरीमन्ना, फागलिया, गडरारोड़ में लक्ष्य अभी दूर की कौड़ी नजर आ रहा है। वहीं आडेल ब्लॉक के लिए योजना में कोई प्लान नहीं है।
यह भी पढ़ें- डोडा पीसकर पैकिंग करके बेचता था, 24 किलो प्लास्टिक कैरी बैग, मिक्सी व 75 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त जब्त
Source: Barmer News