- बाड़मेर जिले की धनाऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार
- पुलिस ने जब्त डोडा की कीमत 11 लाख रुपए आंकी
बाड़मेर जिले की धनाऊ थाना पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के काले कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी खेप बरामद की है। मौके से जब्त किए गए 75 किलो 600 ग्राम डोडा-पोस्त की कीमत पुलिस ने 11 लाख रुपए आंकी है। साथ ही डोडा-पोस्त पीसकर बेचने के उपकरण और प्लास्टिक कैरी बैग भी जब्त किए है।
धनाऊ थानाधिकारी गोविन्दराम व पुलिस टीम को मुखबीर की सूचना मिली की कस्बे में एक व्यक्ति अवैध रूप से डोडा-पोस्त पीसकर पैकिंग करके बेच रहा है। मुखबीर की पुख्ता सूचना होने पर उच्चाधिकारियों ने टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई को सफलता पूर्वक अंजाम देने के लिए पूरी तैयारी की।
इलेक्ट्रिक कांटा और चार जार भी बरामद
टीम ने कस्बा धनाऊ में आरोपी नवाब पुत्र दोस मोहम्मद निवासी धनाऊ के यहां दबिश दी। उसके कब्जा से 75 किलो 600 किलाे ग्राम डोडा पोस्त, पैकिंग में उपयोग ली जाने वाली 24 किलो 500 ग्राम प्लाटिक कैरी बैग, डोडा पोस्त तोलने का इलेक्ट्रॉनिक कांटा, डोडा पीसने में प्रयुक्त एक मिक्सी व 4 जार बरामद किए। आरोपी नवाब को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बन्घ में अनुसंधान किया जा रहा है। बरामद डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 11 लाख रुपए है।
Source: Barmer News