फलोदी।
फलोदी जिले के एक गांव में खेत पर पड़ोसी करसे ने डरा धमकाकर दस साल क मासूम बालिका से बलात्कार किया। तबीयत खराब होने पर घरवालों को पता लगा तो पीडि़ता को फलोदी के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जोधपुर रैफर किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
वृत्ताधिकारी रामकरणसिंह मलिण्डा ने बताया कि जिले के एक गांव में इजारा लेकर कृषि करने वाले एक व्यक्ति ने मूलत: बाड़मेर हाल फलोदी जिले में एक पड़ोसी कृषक के खिलाफ नाबालिग पुत्री से बलात्कार और पोक्सो की धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। आरोपी को तुरंत दस्तयाब किया गया। पूछताछ के बाद पड़ोसी कृषक को गिरफ्तार किया गया।
बालिका को अकेली देख किया बलात्कार
पुलिस का कहना है कि पीडि़ता के पिता जिले में दूसरे की जमीन पर खेती करते हैं और परिवार सहित रहते हैं। माता-पिता बुधवार शाम किसी कार्य के चलते बाहर गए थे। खेत पर बने मकान में दस साल की मासूम अकेली थी। इसका फायदा उठाकर पड़ोस में खेती करने वाला आरोपी युवक वहां आया और डरा-धमकाकर बालिका से बलात्कार किया। माता-पिता घर आए, लेकिन डरी-सहमी पीडि़ता ने रातभर उन्हें कुछ नहीं बताया। सुबह तबीयत अधिक खराब होने पर मां ने पुत्री से बात की तो उसने पूरी जानकारी दी। बाद में पीडि़ता को फलोदी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जोधपुर रैफर किया गया।
Source: Jodhpur