Good News: लोगों की मांग आखिर पूरी हुई। राजस्थान के जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर सांसद पीपी चौधरी व केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने रेल अधिकारियों के साथ जम्मूतवी अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन ( Jammu Tawi Ahmedabad Express ) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस गाड़ी का जवाईबांध स्टेशन पर नियमित ठहराव हो जाने से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है। उनका दिसावर का सफर सुगम हो सकेगा।
सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान लंबी दूरी की विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों के जवाईबांध स्टेशन पर ठहराव के लिए प्रयासरत रहा। रेलमंत्री, सांसद और विधायक को कई बार ज्ञापन भी सौंपे। आखिर संस्थान के प्रयास रंग लाए। सांसद पीपी चौधरी के प्रयासों से अब जवाई बांध स्टेशन पर नई ट्रेनों के रुप में सातवीं ट्रेन का ठहराव शुरू हुआ।
इस मौके पर सांसद चौधरी व मंत्री कुमावत ने कहा कि जवाई बांध पर ट्रेन ठहराव होने से सुमेरपुर शिवगंज समेत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। मुख्य रूप से वैष्णो देवी माता के दर्शन ( Vaishno Devi Train) के लिए लोगों को राहत मिलेगी। कार्यक्रम में रेल विकास सेवा संस्थान अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुप्ता, किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर-आहोर के अध्यक्ष जयेन्द्रसिंह गलथनी, राजेश जोशी, पूनमसिंह परमार समेत भाजपा कार्यकर्ता, संस्थान सदस्य व आमजन मौजूद रहे।
ट्रेन को फूलमालाओं से लादा
जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर अहमदाबाद जम्मूतवी गाड़ी अपने संशोधित टाइम टेबल के अनुसार दोपहर 3:50 पर पहुंची। स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम होने के कारण चार बजे रवाना हुई। शनिवार से प्रतिदिन 3:52 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन जवाई बांध स्टेशन पर सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर पहुचेंगी और 8 बजकर 27 मिनट पर रवाना होगी। ट्रेन के लोकों पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।
Source: Jodhpur