Posted on

विकास चौधरी

जोधपुर शहर, ग्रामीण से लेकर फलोदी जिले तक गली-मोहल्लों में ही नहीं बल्कि गांव की ढाणियों तक स्मैक और एमडी ड्रग्स ने जड़ें जमा ली हैं। नशे की गिरफ्त में आए लोगों को बड़ी ही आसानी से स्मैक व एमडी ड्रग्स की पुड़ियां उपलब्ध हो जाती है। इसके उलट तस्करी रोकने के लिए जिम्मेदार अफसरों ने आंखें मूंद रखी हैं।

4 साल में बस 4 बड़ी कार्रवाई
बीते चार साल में सिर्फ चार बड़ी कार्रवाई हुई। करीब 15-20 करोड़ रुपए की 7.42 किलो स्मैक व तीन किलो एमडी ड्रग्स जब्त की गई है। नशे के काले कारोबार पर नकेल नहीं कस पाने के कारण कई युवा इस दलदल में फंसते जा रहे हैं। नशे की लत पूरी के लिए वे चोरी, लूट व अन्य अपराध में उतर जाते हैं। वहीं, नशे का ओवरडोज अब जानलेवा भी बन रहा है। हाल ही में एक युवक की स्मैक के ओवरडोज से मौत हो गई।

प्रतापगढ़ से सप्लाई होती है स्मैक
पुलिस सूत्रों का कहना है कि अफीम से ही स्मैक बनाई जाती है। राज्य में मुख्य रूप से प्रतापगढ़ में कैमिकल के मिश्रणों से बड़े स्तर पर स्मैक बनाने का कार्य होता है। वहीं से राज्य के जिलों खासकर मारवाड़ व जोधपुर तक सप्लाई होती है।

केस 1- जनवरी 2020
कुड़ी भगतासनी और देवनगर थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई कर करीब एक किलो स्मैक जब्त की थी। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ और जांच में पता चला कि यह स्मैक प्रतापगढ़ से जोधपुर में सप्लाई के लिए लाई गई थी।

केस 2- फरवरी 2021
नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो एनसीबी ने चित्तौडग़ढ़ में गंगरार के पास एनएच पर एक कार को रोक कर तलाशी ली। कार से 720 ग्राम स्मैक जब्त की गई थी। पता चला कि स्मैक की यह खेप भी प्रतापगढ़ से लाई जा रही थी।

केस 3- 16 दिसम्बर 2022
राजू ठेहट हत्याकाण्ड में प्रयुक्त हथियारों की तलाश में बीकानेर पुलिस ने फलोदी व लोहावट में संदिग्धों को पकड़ा। जम्भेश्वर नगर में एसयूवी से 3.3 किलो एमडी ड्रग्स जब्त की। यह एमडी ड्रग्स जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र से सप्लाई की गई थी।

केस 4- मई 2023
जयपुर की सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने फलोदी में कार्रवाई कर 5.7 किलो स्मैक जब्त की थी। जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए आंकी गई थी। जोधपुर संभाग में स्मैक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।

कार्रवाई लगातार की जा रही है…
मादक पदार्थ तस्कर ही नहीं बल्कि अवैध शराब और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। काफी तादाद में अफीम व डोडा पोस्त जब्त भी किए गए हैं। इसमें शामिल तस्करों के खिलाफ और कार्रवाई की जाएगी।
धर्मेन्द्रसिंह यादव, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण जोधपुर

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *