जोधपुर।
पुलिस कमिश्नरेट पूर्व की जिला विशेष टीम डीएसटी ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में नौ साल से फरार दस हजार रुपए के इनामी आरोपी को शनिवार को पकड़ लिया। करवड़ थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार जुड गांव निवासी सुरेन्द्रसिंह उर्फ सुरेन्द्र पुत्र हड़मानराम बिश्नोई मादक पदार्थ तस्करी का शातिर वांछित आरोपी है। उस पर दस हजार रुपए का इनाम है। उसके गांव में आने की सूचना मिली। डीएसटी ने तलाश शुरू की और संभावित ठिकानों पर तलाशी के बाद सुरेन्द्रसिंह को पकड़ लिया। वर्ष 2015 में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में अनुसंधान के लिए उसे करवड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।
7 मामले दर्ज, पांच एनडीपीएस के, चार में वांछित
पुलिस का कहना है कि सुरेन्द्रसिंह के खिलाफ सात एफआइआर दर्ज है। इनमें से पांच मादक पदार्थ तस्करी से संबंधित हैं। मारपीट के एक मामले में राजीनामा हो चुका है। वह पुलिस स्टेशन करवड़, चित्तौड़गढ़ के पुलिस स्टेशन निकुंभ, एमपी के पुलिस मुख्यालय नारकोटिक्स और नीमच के कूकड़ेश्वर थाने में दर्ज मामलों में वांछित है। उसके खिलाफ डीसीपी पूर्व के अलावा एनारकोटिक्स मुख्यालय एमपी ने भी दस हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है।
Source: Jodhpur