जोधपुर।
गुड़ा बिश्नोइयान गांव के बुडिया़ें का बास स्थित मकान से जब्त 1510 किलो डोडा पोस्त की सप्लाई देने के कुछ ही देर बाद पुलिस ने छापा मार दिया था। सप्लाई देने वाला युवक क्षेत्र का ही रहने वाला है, लेकिन वह अब भूमिगत हो गया है। उधर, मौके से जब्त दो लग्जरी कारों के चोरी की होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह ने बताया कि विवेक विहार थाना पुलिस ने एक जनवरी को बुडि़यों का बास निवासी रमेश बुडि़या के मकान में दबिश देकर 1510 किलो डोडा पोस्त और दो लग्जरी कारों को जब्त किया था। मकान के बाहर खड़ी दो अन्य कारों को पुलिस एक्ट में जब्त की थी। रमेश बुडि़यां मौके पर न होने से पकड़ में नहीं आ पाया था। 25 हजार रुपए का इनाम घोषित करने पर गत 14 फरवरी को रमेश पुत्र शिवलाल बिश्नोई ने पुलिस में समर्पण कर दिया था। जो पुलिस रिमाण्ड पर है। उसे रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।
रमेश से पूछताछ में सामने आया कि महिपाल बिश्नोई ने उसे डोडा पोस्त की सप्लाई दी थी। पुलिस कार्रवाई से कुछ ही देर पहले वो डोडा पोस्त सप्लाई देकर गया था। पुलिस कार्रवाई होने के बाद से वह गायब हो गया। उसके मकान में दबिश दी गई, लेकिन वो अभी तक पकड़ में नहीं आ पाया है।
पुलिस ने रमेश बुडि़या के मकान से डोडा पोस्त से भरी दो लग्जरी कारें जब्त की थी। इनमें से कार आंध्रपेदश और दूसरी कार मध्यप्रदेश में पंजीयकृत हो रखी है। इससे पुलिस को अंदेशा है कि यह कारें चोरी की हो सकती हैं। इनके संबंध में भी जांच की जा रही है।
Source: Jodhpur