Posted on

  • जलदाय विभाग के शासन सचिव ने दिए निर्देश

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अब अवैध जल कनेक्शन पर कार्रवाई की तैयारी में है।। जयपुर से राज्य सरकार के सख्त निर्देशों के बाद बाड़मेर के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में विशेष अभियान चलाकर शत प्रतिशत अवैध कनेक्शन को काटने के साथ साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता भरतसिंह ने बताया कि जिले में विभाग की पाइप लाइन राइजिंग मैन एवं जल वितरण लाइन पर किए गए अवैध जल कनेक्शन को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान में शत प्रतिशत सफलता के लिए ग्राउंड ज़ीरों तक अधिकारियों और कर्मचारियों को शामिल करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

28 तक करवा सकते है नियमित

विभाग के शासन सचिव ने निर्देशित किया है कि निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर और शुल्क जमा करवाकर अवैध जल कनेक्शन को 28 फरवरी तक नियमित नहीं किया गया, तो विभाग की ओर से कठोर कार्रवाई की जाए। बाड़मेर अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने आमजन से अपील करते हुए अपने अवैध जल कनेक्शन को निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर और शुल्क जमा करवाकर 28 फरवरी तक नियमित करवाने की बात कही थी।

शहरी और ग्रामीण इलाकों में कार्रवाई होगी

जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में में अवैध जल कनेक्शन व पानी की चोरी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अवैध जल कनेक्शन से नियमित जल उपभोक्ताओं को उचित मात्रा व सही दबाव पर जल की आपूर्ति नहीं हो पाती है। अनिधिकृत व्यक्तियों की ओर से किए गए अवैध जल कनेक्शन की वजह से लीकेज आदि की समस्या होती है। इससे दूषित पानी आने की शिकायतें भी आती है और पानी की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है। इस प्रकार जल जनित रोग होने से उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *