Posted on

रेलवे ने डिजीटल इंडिया विजन की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए अपने अनारक्षित टिकट काउंटरों पर ऑनलाइन भुगतान की सुविधा जल्द ही शुरू होने जा रही है। इसके लिए स्टेशनवार क्यूआर कोड जनरेट कर मंडल के स्टेशनों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिन्हें बुकिंग काउंटरों पर लगाया जाएगा। ये क्यूआर कोड डिवाइस कंप्यूटर के जरिए बुकिंग सिस्टम से जुड़े होंगे। यात्री टिकट काउंटरों पर यूपीआई (पेटीएम, गूगल पे,फोन पे) के माध्यम से किराए का भुगतान कर सकेंगे, जिससे गलत ट्रांजेक्शन की आशंका नहीं रहेगी।

124 स्टेशनों पर लगेगा सिस्टम
मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि जोधपुर मंडल के सभी प्रमुख 124 रेलवे स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड डिवाइस लगाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसे 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है।

यात्रियों के साथ रेलवे को भी होगी सुविधा
डिजीटल इंडिया और कैशलेस लेनदेन की दिशा में रेलवे ने पहले से ही टिकट काउंटर पर डिजीटल भुगतान के इंतजाम किए हैं। अब इस प्रक्रिया को और सरल बनाया जा रहा है। इससे नकदी को एकत्रित कर प्रबंधित करना, उसके मिलान की समस्या खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- Railway Alert : जोधपुर-साबरमती ट्रेन में सफर करने से पहले पढ़ लें ये खबर

डिजीटल इंडिया की दिशा में कार्य किया जा रहा है। अनारक्षित टिकट काउंटर कैशलेस होंगे। इससे कम समय में यात्रियों को टिकट मिल जाएगा और लाइनें नहीं लगेंगी।
– पंकजकुमार सिंह, मंडल रेल प्रबंधक, जोधपुर

यह भी पढ़ें- राजस्थान में ई-फाइलिंग शुरू करने वाला पहला निकाय बना जयपुर का ग्रेटर निगम

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *