जोधपुर के कायलाना झील में शनिवार सुबह पांच बजे एक महिला ने आत्महत्या कर ली। परिजन का कहना है कि वह मानसिक बीमार थी। गोताखोर भरत चौधरी ने बताया कि सुबह एक महिला ऑटो रिक्शा लेकर आई। चालक ने उसे कायलाना झील पर छोड़ दिया।
गोताखोर नहीं बचा सके जान
इसके बाद महिला ने झील में छलांग लगा दी। वहां घूम कोई रहे लोगों ने देखा तो दीवार पर लिखे मोबाइल नंबर से गोताखोरों को सूचना दी। गोताखोर भरत चौधरी व महादेव टीम के शंकर, अचला, रामू कानाराम, ओमप्रकाश, लक्ष्मण, नारायण तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस चौकी से कांस्टेबल रमेश विश्नोई और दिनेश बिश्नोई भी आ गए। करीबन 15-20 मिनट में महिला को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें- सीढ़ियों का ताला तोड़ छत से उतरकर भागी मूक-बधिर दो बालिकाएं
दिमागी रूप से बीमार थी महिला
इतने में तलाश करते हुए महिला के परिजन आ गए। परिजनों ने बताया कि महिला के 2 साल के दो जुड़वा बच्चे हैं। वह दिमागी रूप से बीमार थी। उसका पीहर प्रताप नगर और ससुराल जालोर के आहोर में है। शव मथुरादास अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- 165 खातों से 5 लाख रुपए गबन कर कर्मचारी गायब
Source: Jodhpur