Posted on

Rajasthan Weather Alert : राजस्थान में मौसम दो दिन में फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार 27 फरवरी को जयपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं कहीं बारिश हो सकती है। वहीं एक मार्च को जोधपुर और बीकानेर संभाग और 2 मार्च को जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर में बारिश होने की संभावना है।

बाड़मेर में भी बदला मौसम

वहीं बाड़मेर में पिछले तीन-चार दिनों से मौसम में आए बदलाव के बाद फिर से ठंडी हवा चल रही है। इसके चलते रात के पारे में बड़ी गिरावट आई है। वहीं दिन में भी सर्दी का असर देखा गया। कुछ समय से दिन में चल रहे पंखे बंद हो गए। बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 12.4 व अधिकतम 30.1 डिग्री दर्ज किया गया। बाड़मेर में कुछ दिनों से गर्मी का असर दिखाई देने लगा था, लेकिन गत तीन-चार दिनों में मौसम के मिजाज फिर से सर्द हो रहे है। रात में ठंडी हवा चलने लगी है। इसके कारण अब लोग लबादे ओढ़े दिख रहे हैं। वहीं सुबह व शाम को भी तेज सर्दी महसूस हो रही है।

बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 25 फरवरी से मौसम में बदलाव के संकेत दिए है। आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी। इसके बाद जिले में कहीं-कहीं मेघ गर्जना के साथ हल्की बरसात हो सकती है। इसके चलते दिन व रात के पारे में कमी आएगी। मौसम बदलने के बाद रात का तापमान शनिवार को सामान्य से 2 डिग्री की कम रहा। पिछले पांच दिनों में रात के पारे में करीब 6 डिग्री से अधिक की कमी आई है। करीब 19 डिग्री तक चढ़ा रात के पारे को सर्द हवा ने गिरा दिया और अब करीब 12 डिग्री के आसपास चल रहा है।

यह भी पढ़ें- Weather update: राजस्थान में 24 घंटे में होगी बारिश, एक मार्च तक बरसेंगे बादल

बाड़मेर में पारे की चाल
फरवरी- अधिकतम- न्यूनतम

24- 30.1- 12.4
23- 30.3- 13.1
22- 29.8- 15.0
21- 30.8- 18.3
20- 31.4- 18.8

यह भी पढ़ें- Weather Update : कल से बदलेगा मौसम, 26-27 फरवरी को होगी बारिश

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *