जोधपुर. श्री काया पलट जन सेवा समिति की ओर से किए जा रहे सेवा कायोZं के अंतर्गत गुरुवार को मंडोर स्थित कोढ़ी खाना में समिति की ओर से सभी के लिए खाने की व्यवस्था कर सभी को कंबल वितरित किए गए। इसके साथ ही सूखी सामग्री का वितरण किया गया। समिति के सुमित चौहान ने बताया की समिति ने मंडोर कोढ़ी खाना में सभी को समिति के सदस्यों ने अपने हाथों से खाना खिलाया और सभी को कंबल वितरित किए उसके बाद समिति की ओर से गो माता के लिए हरे चारे और गुड की व्यवस्था भी की गयी साथ ही पशु पक्षियों के लिए दाना पानी और बंदरों के लिए फल और सब्ज़ी की सेवा भी संस्था की ओर से की गई। उन्होंने बताया कि समिति की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के सेवा कार्य किए जाते रहते हैं। इस अवसर पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष आनंद दवे, जयेश चौहान, नवीन सेन, विक्रम सिंह, जयकिशन सोलंकी, विशाल वैष्णव, गुमान प्रताप जाणी, नरेंद्र गहलोत, नंदू चौहान आदि मौजूद थे।
Source: Jodhpur