जोधपुर. स्थानीय महिला टेक्निकल एंड मैनेजमेंट कॉलेज की ओर से छात्राओं को आर-केट तथा आई-स्टार्ट का इंडस्ट्रियल विजिट कराया गया। आई-स्टार्ट में हितेश दहिया ने विद्यार्थियों को स्टार्टअप, नवप्रवर्तन के क्षेत्र में आई स्टार्ट की सहभागिता की जानकारी प्रदान की वहीं आशीष ने टेक्निकल तथा मैनेजमेंट की छात्राओं को रोबोटिक्स् एड्रोन्स, डी प्रिंटर उपकरणों के कार्य विधि को समझाया। वहीं आर-केट में रौनक ने स्टूडेंट्स को आर-केट की ओर से संचालित विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्स, ट्रेनिंग कोर्स तथा इंट्रोडक्टरी कोर्सेज से अवगत कराया। आगामी क्वाजेथॉन परीक्षा की पृष्ठभूमि को भी समझाया। इस अवसर पर एमसीए एवं एमबीए की छात्राएं आर-केट के टेक्निकल तथा नॉन टेक्निकल कोर्सेज व ट्रेनिंग प्रोग्राम्स के करियर में अवसरों की जानकारी से लाभान्वित हुई। इस विजट के दौरान सहायक प्रोफेसर इरम नाज व अन्य मैनेजमेंट एवं कंप्यूटर साइंस के प्राध्यापक उपस्थिति रहे। इस दौरान प्राचार्य डॉ. श्वेता पुरोहित ने कहा इस तरह के आयोजन से छात्राओं का संपूर्ण विकास होगा व इंस्टीट्यूट व इंडस्ट्री के बीच का अंतर कम होगा।
Source: Jodhpur