जोधपुर आदर्श विद्या मंदिर सूरसागर के बच्चों को बैंक नियमों की जानकारी आरबीआई के सहायक जनरल मैनेजर अभिषेक दीक्षित ने दी। उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक वित्तीय साक्षरता सप्ताह 26 फरवरी से 1 मार्च तक विभिन्न स्कूल संस्थानों में कार्यक्रम के तहत मनाया गया।
आरबीआई बैंक सब थीम के तहत करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय स्मार्ट, कार्यक्रम में बचत और कंपाउंडिंग की शक्ति, छात्रों के लिए बैंकिंग आवश्यकताए,वडिजिटल और साइबर स्वच्छता के बारे में बच्चों को विस्तार से समझाया। लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पीएनबी कमलेश चौधरी ने साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए मूल मंत्र बताएं और बच्चों को बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया। इन्होंने 10 पास से कम उम्र की बालिकाओं के लिए बैंक में सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के बारे में बताया इसमें पैसा सुरक्षित रहता है और जब बालिका 18 वर्ष तक हो जाती है तब उसका पूरा ब्याज सबसे ज्यादा मिलता है इसमें सरकार की गारंटी है। अधिकारियों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य सांखला से निवेदन किया कि बैंक द्वारा कैंप लगवा कर खाता खोलने के लिए बालिकाओं निवेदन किया है।
बैंक पूरा सहयोग करेगा। कार्यक्रम के बीच में अधिकारियों ने बच्चों से बैंक के बारे में प्रश्नोत्तरी के तहत उनको संतुष्ट किया। वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2016 से लागू है तथा यह वर्ष केवल छात्रों से संबंधित है। प्रारंभ में प्रधानाचार्य तेनसिह सांखला ने सभी बैंक अधिकारियों का स्वागत एवं परिचय करवाया। अंत में विद्यालय के व्यवस्थापक भैराराम देवड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान पीएनबी के सुमेरमल प्रजापत, दिलीप सीरवी, माधो सिंह गहलोत, अशोक गहलोत और सभी आचार्य गण उपस्थित रहे।
Source: Jodhpur