सिणधरी उपखंड क्षेत्र के पायला कला समिति मुख्यालय पर अन्नपूर्णा रसोई पर राज्य मंत्री के.के बिश्नोई ने रविवार शाम को पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने अन्नपूर्णा रसोई से कूपन प्राप्त कर खाना खाया।
यह भी पढ़ें: शिक्षकों की दोहरी ड्यूटी, कौन सी निभाएं
भाजपा ने लिए सटीक निर्णय
मंत्री बिश्नोई ने बताया कि भाजपा के सत्ता में आते ही कई महत्वपूर्ण एवं सटीक निर्णय हुए है, जिनकी हर तरफ तारीफ हो रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। इस दिशा में भजनलाल सरकार ने प्राथमिकता के साथ सत्ता सम्भालते ही 100 दिन की कार्य योजना बना कार्य किए हैं। अन्नपूर्णा योजना में 450 ग्राम भोजन दिया जाता था, उसे 600 ग्राम कर दिया गया है। 8 रुपए में हर व्यक्ति को भरपेट खाना दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: यहां तो गाड़ी पहुंचाने आती है शराब, शौकीनों की लगती लाइन
सुनी समस्याएं- इस दौरान मंत्री बिश्नोई ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर जल्द समाधान करने की बात कही। भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष तेजाराम सारण ,पंचायत समिति सदस्य देवाराम चौधरी, खरताराम गोदारा ,अजय पाल सिंह ,भैराराम, चेतन शर्मा मौजूद रहे।
Source: Barmer News