अब शिवरात्रि के दिन शिक्षकों को मतदान प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने की चिंता नहीं रहेगी। राजस्थान पत्रिका में समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने प्रशिक्षण दिवस को संशोधित करते हुए 10 मार्च कर दिया है। इससे करीब पांच सौ शिक्षकों को राहत मिली है।
महाशिवरात्रि 8 मार्च को है। इस दिन सार्वजनिक अवकाश होने व शिव भक्तों के लिए विशेष् दिन होने पर मंदिरों में पूजा अर्चना करते हैं।
यह भी पढ़ें: महा शिवरात्रि से पहले आज से यहां गुंजेंगा हर-हर महादेव
प्रशिक्षण की तिथि को बदल कर राहत दी
इस दिन पांच सौ शिक्षकों को चुनावी ड़यूटी को लेकर मतदान प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के आदेश दिए गए थे, शिक्षकों की मांग थी कि प्रशिक्षण की तिथि को बदल कर राहत दी जाए। ये शिक्षक मतदान अधिकारी पीओ प्रथम, द्वितीय के रूप में सेवाएं देंगे।
यह भी पढ़ें: इससे कम हुई हाजिरी तो नहीं मिलेंगे सत्रांक, गाइड लाइन जारी
पत्रिका ने उठाया मुद्दा
इसको लेकर राजस्थान पत्रिका ने 5 मार्च को 500 शिक्षकों की मांग…. शिवरात्रि के दिन नहीं हो प्रशिक्षण खबर प्रकाशित कर शिक्षकों की समस्या को उजागर किया। इस पर अब कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी बाड़मेर ने आदेश जारी कर उक्त प्रशिक्षण 10 मार्च रविवार को किया। इससे शिक्षकों को राहत मिली है।
Source: Barmer News