Posted on

Rajasthan Weather : बीते सप्ताह गुजरे पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव मंगलवार को भी सर्द मौसम के रूप में रहा। पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते आ रही ठंडी हवा ने ठिठुरा दिया। एक बार फिर से लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़े। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से तापमान में बढ़ोतरी होगी। इससेे सर्द मौसम से राहत मिलेगी। सप्ताहांत में तापमान फिर से 30 डिग्री के पार पहुंच सकता है।

न्यूनतम तापमान बढ़ा

सूर्यनगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। बीती रात से ही ठंडी हवा बहने से सुबह-सुबह तेज सर्दी का अहसास हुआ। सुबह काम पर जाने वाले लोगों और स्कूली बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने पड़े। बच्चे व बड़े स्वेटर, जैकेट और शॉल ओढ़े नजर आए। मॉर्निंग वॉकर्स भी देर से निकले। हालांकि मौसम साफ होने से दोपहर में तापमान 26 डिग्री पर पहुंचा। रात में फिर से सर्दी तेज हो गई।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News : ‘अंतिम प्रणाम बाईजी…’ बहन के निधन पर भावुक हुए पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कही ये बात

महीने के अंत में रहेगी तेज गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार मार्च महीने के अंत में तापमान अधिक होने से तेज गर्मी पड़ने की संभावना है। इस दौरान तापमान 40 डिग्री के ऊपर चला जाएगा।

यह भी पढ़ें- महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से खास मुलाकात, जानिए चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोले

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *