Unique Lamb Of Barmer: राजस्थान के बाड़मेर जिले से इन दिनों एक मेमना (बकरी का बच्चा) चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी चर्चा का मुख्य कारण मेमना के शरीर पर उर्दू में बना हुआ अल्लाह का नाम है। लोगों ने इसे खरीदने के लिए 8 लाख तक की कीमत लगा दी है लेकिन मेमना के मालिक ने इसके लिए भी इंकार कर दिया और इसकी कीमत 15 लाख रुपए बताई है।
मेमना की ये है खासियत लग्जरी कार से भी महंगा ये मेमना 3 महीने का है जो सुबह शाम चने की दाल और बाजरा खाता है। 15 लाख के इस मेमना की खासियत है कि इसके शरीर पर एक और चांद का निशान और एक और उर्दू में अल्लाह का निशान बना हुआ है। इसी कारण लोगों ने इसकी कीमत 8 लाख तक पहुंचा दी है, लेकिन मालिक ने इसकी कीमत 15 लाख तक बताई हुई है और कहा है कि ईद के टाइम इसकी कीमत और बढ़ जाएगी। इस महीने में मुस्लिम समाज के रोज़े शुरू हो रहे हैं जिसके बाद ईद मनाई जाएगी। ईद के मौके बकरे का महत्व बढ़कर दुगना हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : पूरे राजस्थान में इस शादी के कार्ड ने मचा दिया था तहलका, हिल गया था प्रशासन, दूल्हे को भरना पड़ा था भारी भरकम जुर्माना
Source: Barmer News