शिक्षा विभागीय मासिक रैकिंग में बाड़मेर जिले ने बड़ी छलांग लगाई है। पिछले माह जहां जिला फिसड्डी था वहां अब टॉप टेन में शुमार हो गया है। जिले को फरवरी की रैंक में सातवां स्थान मिला है और वर्तमान स्कोर 50.28 है। ऐसे में स्कूल स्तर से लेकर जिला स्तर तक इस बार सक्रियता ने जिले को यह सम्मान दिलाया है।
शिक्षा विभाग की ओर से शाला दर्पण पोर्टल पर जिला रैकिंग दी जाती है। इसको लेकर विभाग ने विभिन्न बिंदु तय कर रखे हैं जिसके आधार पर अंकों का निर्धारण होता है। लम्बे समय से बाड़मेर जिला इस रैंकिंग में काफी नीचे चल रहा था लेकिन फरवरी की रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंचा है।
यह भी पढ़ें: अरबों की हो गई उधारी, अब विभाग दिखाएगा सख्ती
सामूहिक प्रयास से मिला महत्वपूर्ण स्थान-
गौरतलब है कि इस रैंकिंग में हर स्कूल स्तर पर ऑनलाइन कार्य होता है जिसके आधार पर स्कूलों को नम्बर मिलते हैं। इन नम्बर को मिलाकर ब्लॉक स्तर और ब्लॉक स्तर के नम्बर मिला कर जिला स्तर पर रैकिंग तय की जाती है। ऐसे में जिले के सभी विद्यालयों की भूमिका के साथ ब्लॉक व जिला स्तरीय अधिकारियों की सक्रियता ने जिले की रैंकिंग को बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें: अ धिकारी तो मिल गए पर अ धिकार नहीं, अभी भी 33 जिले ही
सराहनीय सहयोग से मिली सफलता-
हमारी कोशिश थी कि जिला प्रदेश के अग्रणीय रैकिंग में शामिल हों। हमने मॉनिटरिंग की तो संस्था प्रधानों के साथ शिक्षकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
– जेतमालसिंह राठौड़, एडीईओ माध्यमिक शिक्षा बाड़मेर
Source: Barmer News