Rajasthan Murder : महिला दिवस से एक दिन पहले मकान में घुसकर दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। हत्यारे ने नुकीले हथियार से महिला के सिर और गर्दन पर वार किए। वारदात के बाद वह भाग निकला। घर में लूटपाट और चोरी के कोई निशान नहीं हैं। इससे हत्या का कारण पता नहीं लग पाया है। मौके पर पहुंची एफएसएल, एमओबी व डॉग स्क्वॉड ने जांच की, लेकिन हत्यारे का सुराग नहीं लगा। दीवारों पर लगे खून के छींटों से पता चलता है कि हत्या के दौरान खून के फव्वारे छूट पड़े थे। शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया है।
घर पर थे दादी और पोता
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) नरेन्द्रसिंह देवड़ा ने बताया कि मूलत: शेरगढ़ के सोइंतरा गांव हाल आशीर्वाद नैनो मैक्स निवासी संतोष कंवर (60 वर्ष) पत्नी शिवसिंह की हत्या की गई है। बड़े पुत्र नरसिंह ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। मृतका के दो पुत्र हैं, जो सुबह 10.30 बजे दुकान पर चले गए थे। एक पुत्रवधू पीहर तो दूसरी शादी में गई थी। 6 साल का एक पोता व दादी ही घर पर थे।
हत्यारे ने दो बार पोते को बाहर भेजा, फिर टीवी देखने लगा
पोते आयुष ने पुलिस को बताया कि दोपहर 12.30 बजे एक व्यक्ति घर आया। दादी ने उसे अंदर बुलाया और सोफे पर बिठाया। पानी भी पिलाया था। फिर उसे बाहर भेज दिया। वह पास ही दुकान से पांच रुपए के कंचे लेकर घर आ गया। कुछ देर बाद उसे कुरकुरे लाने भेज दिया। वह उधार में कुरकुरे लेकर घर आ गया था और टीवी देखने लगा। दादी की हत्या करने का उसे पता नहीं लगा और न ही कोई शोर या हो-हल्ला सुनाई दिया।
पुत्र घर लौटा तो खून से लथपथ मां का शव मिला
सुबह दुकान के लिए जा रहे पुत्र को मां ने राशन की दुकान चलने के लिए दोपहर में घर आने को कहा था। पुत्र ने दोपहर 12.47 बजे मां को कॉल किया, लेकिन स्विच ऑफ मिला। करीब एक बजे वह घर लौटा तो मकान का दरवाजा बंद मिला। पुत्र ने सोचा कि मां राशन लेने गई है। वह राशन की दुकान पहुंचा तो मां नहीं मिली। तब वह घर लौटा और दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचा तो अंदर खून से लथपथ मां का शव पड़ा था।
यह भी पढ़ें- राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी में रात को जमकर हुआ हंगामा, ताले में कैद हुए शिक्षक, जानिए क्यों
इन पहलूओं पर जांच में जुटी पुलिस
– आशंका है कि हत्यारा परिवार का ही कोई परिचित है।
– वृद्धा की चांदी की पायल और कानों में पहने टोप्स सुरक्षित हैं। मकान में सभी सामान सही सलामत है। पुत्रों ने चोरी की जानकारी नहीं दी है।
– आशंका है कि वृद्धा हत्यारे का कोई प्रतिरोध भी नहीं कर पाई।
यह भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन पर महिला यात्री से बेग लूट के दो आरोपी गिरफ्तार
Source: Jodhpur