Posted on

वीडियो : कमलेश दवे/जोधपुर/धुंधाड़ा. जिले के कई ग्रामीण इलाकों में टिड्डी दल ने आतंक मचा रखा है। हवा के रुख के साथ आई टिड्डियों ने यहां के खेतों में जमावड़ा डाल रखा है। हालांकि किसानों और प्रशासनिक प्रयासों से टिड्डियों को भगाया जा रहा है। फिर भी टिड्डियों ने सालावास में डेरा डाला हुआ है। वहीं लूणावास खारा व झंवर आदि क्षेत्रों में टिड्डियां उडऩा शुरू हो चुकी है। टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के साथ ही भगाने के प्रयासों लिए प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। सालावास में तहसीलदार नारायणराम सुथार के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है। साथ ही झंवर और लूणावास खारा में नायब तहसीलदार रवि शेखर चौधरी के नेतृत्व में टिड्डी पर स्प्रे का छिडक़ाव किया जा रहा है।

राजस्थान में टिड्डी के हमले पर सीएम अशोक गहलोत ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, अमित शाह के लिए कही ये बात

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार को समीपवर्ती भाचरना व मेलबा गांव में टिड्डी के प्रकोप से खराब हुई फसलों के खेतों का जायजा लेकर तीन दिन में खराबे की विशेष गिरदावरी करने के निर्देश दिए थे। जिला कलक्टर बुधवार दोपहर बाद भाचरना पहुंचे, जहां टिड्डी के हमले से खराब हुई फसलों वाले खेतों का जायजा लिया था। इस दौरान कलक्टर ने साथ में आए उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार को तीन दिन में प्रभावित खेतों की विशेष गिरदावरी कराने के निर्देश दिए। इसी तरह कलक्टर ने धवा पंचायत समिति के मेलबा में भी फसलों में हुए नुकसान का जायजा लिया तथा किसानों से बात कर खराबे की जानकारी ली। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी खराब हुई फसलों का उचित मुआवजा दिलाने को लेकर सरकार को अवगत करवाया जाएगा।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *