बाड़मेर. शहर के हृदय स्थल पर बन रहा अरबन फोरेस्ट पार्क अब खिलने लगा है। वन विभाग की दस हैक्टेयर जमीन पर विशाल पार्क में पौधरोपण के साथ फाउंडेशन का काम किया जा रहा है। पिछले एक साल से चल रहा काम अब धरातल पर दिखने लगा है। पार्क में वॉकिंग व अन्य सुविधाएं भी आमजन के लिए उपलब्ध होगी।
शहर की आकाशवाणी कॉलोनी के पीछे स्थित वन विभाग की जमीन पर बाड़मेर अर्बन फोरेस्ट पार्क बनाया जा रहा है। विभाग ने बीएमएसपी योजना के तहत 60 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हुआ था। अब तक पार्क को तैयार करने के लिए 16 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। उद्यान में 5 किमी लंबा वॉकिंग ट्रैक भी बनाया जा रहा है।
18 प्रकार के लगाए पौधे
वन विभाग ने पार्क में 18 प्रजाति के पौधे लगाए है। पूरे उद्यान में करीब 4 हजार पौधे रोपित किए गए हैं। पौधों की नियमित देखभाल के लिए कार्मिकों को नियुक्त किया गया है।
शहर के बीच में भ्रमण स्थल
पार्क का फायदा सबसे अधिक आसपास के क्षेत्र को मिलेगा। शहर के बीच में होने से विकसित हो रही कॉलोनियों के लोगों को अब भ्रमण के लिए नजदीक ही पार्क उपलब्ध होगा।
एक नजर में पार्क
– 10 हैक्टेयर में उद्यान
– 4 साल में 60 लाख होंगे खर्च
– 5 किमी बनेगा वॉकिंग टै्रक
– 1 साल में पौधरोपण का कार्य
– 18 प्रजाति के 4 हजार लगे पौधे
18 प्रकार के लगे पौधे
प्रजाति – संख्या
नीम – 774
रोहिड़ा – 356
जाल – 288
खेजड़ी – 367
भुरेल – 304
शीशम – 246
बड़ – 27
पीपल – 33
गूगल – 147
गूंदी – 118
अरड़ – 13
कनेर – 365
बोगनबैल – 525
मेहंदी – 200
पीलिया – 110
अन्य – 127
कुल – 4000
Source: Barmer News