Posted on

Rajasthan News : पावटा निवासी कृष्णा पत्नी रौनक कांकरिया की डिलीवरी 14 दिसंबर को उम्मेद अस्पताल में हुई। समय से पूर्व प्रसव होने पर शिशु का वजन 500 ग्राम ही था। बच्ची को नर्सरी में भर्ती किया गया। बच्ची को पहले दिन से ही सांस में थोड़ी तकलीफ होने से नेजल प्रोंग से ऑक्सीजन दी गई। इन्क्युबेटर में रखा गया।

15 दिन बाद बच्ची को पूरी तरह से नली से मां के दूध पर रखा गया। 30वें दिन बच्ची की आंखों की जांच और सुनने की जांच की, जो सामान्य थी। जन्म के 55 दिन बाद बच्ची का वजन एक किलो पहुंच गया। 78 दिन में एक किलो 500 ग्राम हो गया। 7 मार्च को पूरी तरह से स्वस्थ होने पर बच्ची को डिस्चार्ज कर दिया। यूनिट प्रभारी डॉ. जे पी सोनी ने बताया कि इससे पहले भी 600 व 750 ग्राम के बच्चों को डिस्चार्ज किया गया है, लेकिन ये पहली बार है कि 28 सप्ताह से कम 500 ग्राम वजन वाले बच्चे को डिस्चार्ज किया है।

यह भी पढ़ें- जज्बे को सलाम : सुबह पिता की अंत्येष्टि में शामिल हुई, शाम को ड्यूटी पर लौटीं शैफाली सांखला

वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना के तहत राजस्थान सरकार के तत्वावधान में गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा सिंधी कॉलोनी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर और आयुर्वेदिक क्लीनिक का उद्घाटन सिख, पंजाबी, सिंधी समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में हुआ। आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा में सरदार जगदेव सिंह खालसा, माया कैलाश भंसाली, शहर विधायक अतुल भंसाली, पार्षद पूजा राठी ने किया। शहर विधायक अतुल भंसाली ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर क्षेत्रवासियों को 200 तरह की एलोपैथी और आयुर्वेदिक दवा एवं नि:शुल्क जांच की सुविधा नियमित मिलेगी।

यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी को बर्थडे विश करना शिक्षक को पड़ा भारी, SDM ने नोटिस किया जारी

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *