Rajasthan Murder : बोरानाडा थानान्तर्गत पाल पशु मेला रोड पर आवासीय कॉलोनी के मकान में घुसकर दिनदहाड़े वृद्धा की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ चल रही है। सूत्रों के अनुसार आरोपी मृतक वृद्धा की एक पुत्रवधु का दोस्त बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। आरोपी पूछताछ में अभी विरोधाभासी बयान दे रहा है। पुलिस का कहना है वृद्धा के शोर मचाने पर आरोपी डर गया और उसने नुकीले हथियार से हमला कर दिया।
मोबाइल में छुपा है राज
पुलिस का कहना है कि हत्या करने का राज एक मोबाइल में छुपा हुआ है। मकान से कोई कीमती सामान न तो चोरी हुआ और न ही लूटपाट की गई। जांच में एक मोबाइल गायब होने का पता लगा है। इससे पुलिस को अंदेशा है कि मोबाइल की वजह से ही वृद्धा की हत्या की गई होगी। उधर, रावणा राजपूत समाज ने मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना देकर विरोध जताया। एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा सका। सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) नरेन्द्रसिंह देवड़ा ने बताया कि मूलत: सोइंतरा हाल पाल पशु मेला रोड पर आशीर्वाद नैनो मैक्स निवासी संतोष कंवर (60) पत्नी शिवसिंह के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। शव परिजन को सौंपा है।
यह भी पढ़ें- अवैध शराब बेचने वालों पर शिकंजा, 70 जगहों पर छापे
धमनी से खून बहने से मौत
गुरुवार दोपहर हत्यारा संतोष कंवर के मकान में आया था। छह साल के पोते आयुष को पास ही दुकान भेज दिया था। इस दौरान संतोष कंवर की हत्या कर भाग गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी पेचकस जैसे नुकीले हथियार से गर्दन पर वार किया गया था और उससे आर्टरी डैमेज हो गई थी। खून अधिक बहने से मौके पर ही वृद्धा की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें- रोडवेज बस में चालक से 27 लाख रुपए की चांदी जब्त
Source: Jodhpur