शिशु मृत्यु दर में कमी और शिशुओं को राजकीय अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के ध्येय से केंद्र सरकार की मुस्कान योजना के तहत बालोतरा के राजकीय नाहटा जिला चिकित्सालय के शिशु रोग विभाग को क्वालिटी सर्टिफिकेट मिला है। सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाला ये प्रदेश का दूसरा चिकित्सालय है। केंद्र सरकार की मुस्कान योजना के तहत शिशु रोग विभाग को उच्च गुणवता युक्त मापदण्ड स्थापित करने के लिए केन्द्र सरकार तीन वर्ष तक एकमुश्त बजट आवंटित करेगी।
यह भी पढ़ें: hराष्ट्र प्रथम की भावना से करें कार्य
टीम ने किया था निरीक्षण
केंद्र सरकार की टीम ने 11 और 12 दिसम्बर 2023 को नाहटा जिला अस्पताल के शिशु रोग विभाग का गहनता से निरीक्षण किया था। इसमें केंद्रीय निरीक्षण दल ने सर्वाधिक 88 प्रतिशत स्कोर देकर राज्य का दूसरा मुस्कान सर्टिफाइड किया।
यह भी पढ़ें: चंद मिनट में चौदह लाख का नुकसान, परिवार आया आसमां तले |
व्यवस्थाओं को परखा
निरीक्षण दल ने पिडियाट्रिक ओपीडी, पीडियाट्रिक वार्ड व एसएनसीयू में मरीज को मिलने वाली सुविधाएं, स्टॉफ व डॉक्टरों की टीम की ट्रेनिंग व मरीज को मिलने वाले इलाज की गुणवत्ता के साथ मरीजों द्वारा इलाज से संतुष्टि जैसे मापदंडों को पैमाने पर परखा और इलाज के लिए होने वाले रेफर की संख्या में कमी को भी देखा। साथ ही मरीजों के रिकार्ड संधारण जैसे सभी मापदंडों को गहनता से जांच की गई। इनमें सभी में हमारी सेवाएं उच्च मापदण्डों पर खरी उतरी।
टीम वर्क है
प्रदेश में दूसरे स्थान पर आना अपने आप में गर्व की बात है। यह टीम वर्क है, जिससे अस्पताल को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है।-डॉ. संदीप देवात, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा
Source: Barmer News