जोधपुर।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत शंकर नगर में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पत्नी व तीन अन्य के खिलाफ आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस के अनुसार मूलत: राजसमन्द जिले में भीम थानान्तर्गत आडीकाकर हाल शंकर निवासी 30 साल के एक युवक ने मकान में फंदा लगाया। इसका पता लगने तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मृतक के भाई व अन्य परिजन घटनास्थल पहुंचे। उसके भाई ने मृतक की पत्नी और पत्नी के तीन परिचितों के खिलाफ आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि मृतक की पत्नी का कुछ लोगों से अवैध संबंध हैं। जिसका पता लगने पर पत्नी व उसके साथी मृतक से लड़ाई झगड़ा करते थे। इसी के चलते तंग और परेशान होकर उसने फंदा लगाकर जान दी है।
अज्ञात वाहन की चपेट से बैरिकेड्स से सिर टकराया, मौत
मण्डोर थानान्तर्गत पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य गेट के पास तेज रफ्तार व लापरवाही से आए अज्ञात वाहन की टक्कर से मोपेड चालक बैरिकेड्स से जा टकराया और सिर में गंभीर चोट से उसकी मौत हो गई। दुर्घटना करने वाले वाहन का पता नहीं लग पाया। पुलिस के अनुसार बालसमंद में नया बास निवासी अमरसिंह राठौड़ मोपेड पर बालसमंदर से किशोर बाग की तरफ जा रहे थे। पीटीएस गेट के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार व लापरवाही से आए अज्ञात वाहन ने मोपेड को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोपेड चालक उछलकर पास ही बैरिकेड्स पर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट आई। आस-पास के लोगों ने उन्हें संभाला और महात्मा गांधी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र दिनेश ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उधर, हादसे के बाद चालक वाहन भगा ले गया।जिसकी तलाश की जा रही है।
Source: Jodhpur