विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने करीब एक साल बाद भी छात्र-छात्राओं की शिकायत सुनने के लिए लोकपाल की नियुक्ति नहीं करने पर प्रदेश के 19 विश्वविद्यालय को डिफाल्टर घोषित किया है। इसमें 9 सरकारी और 10 निजी विश्वविद्यालय शामिल हैं। डिफाल्टर घोषित होने वालों में जोधपुर का आयुर्वेद विश्वविद्यालय और सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय भी है। इसके अलावा निजी क्षेत्र में मौलाना आजाद विश्वविद्यालय और जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी ने भी लोकपाल नहीं लगाए हैं।
यूजीसी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग विनियम 2023 को 11 अप्रेल 2023 को आधिकारिक राजपत्र में नोटिफाई करके 12 अप्रेल 2023 को सभी विवि को पत्र जारी किया था। इसके अनुसार प्रत्येक विवि को एक महीने के भीतर लोकपाल की नियुक्ति करनी थी, लेकिन बार-बार रिमाइंडर करने के बावजूद अब तक देश के 228 विश्वविद्यालय ने लोकपाल नियुक्त नहीं किया है। इनको डिफाल्टर घोषित किया है। इसमें 159 सरकारी, 67 निजी और 2 डीम्ड विवि शामिल हैं।
लोकपाल इन मामलों की करेगा सुनवाई
लोकपाल जिला न्यायाधीश के पद से नीचे का न्यायाधीश होता है या फिर कोई सेवानिवृत्त अधिकारी। सेवानिवृत्त प्रोफेसर को कम से कम 10 साल का प्रोफेसर के तौर पर अनुभव भी होना चाहिए। यह विद्यार्थियों की शिकायतों को सुनता है। यह दबाव मुक्त व्यक्ति होता है। इसके क्षेत्राधिकार में अयोग्य छात्रों को प्रवेश देना या योग्य छात्र को प्रवेश से इनकार करना, सीटों के आरक्षण संबंधी कानून की पालना नहीं होना, एससी, एसटी, ओबीसी, महिला, अल्पसंख्यक अथवा दिव्यांग छात्रों से भेदभाव की सुनवाई करना, परीक्षा परिणाम में अनुचित तरीका अपनाने सहित विद्यार्थियों की कई मामलों में सुनवाई का अधिकार होगा।
अनुदान रुकने की आशंका
डिफाल्टर घोषित होने की वजह से यूजीसी की ओर से विश्वविद्यालयों को मिलने वाले अनुदान रुकने की आशंका है। इसके अलावा राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान सहित केंद्र सरकार से मिलने वाली अन्य सुविधाओं में भी व्यवधान हो सकता है।
लिस्ट में प्रदेश के ये सरकारी विवि शामिल
– बीकानेर तकनीकी विवि, बीकानेर
– महर्षि दयानंद सरस्वती विवि, अजमेर
– पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विवि, सीकर
– राजस्थान आयुर्वेद विवि, जोधपुर
– राजस्थान कौशल विकास विवि, जयपुर
– राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विवि, बीकानेर
– सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दांडिक न्याय विवि, जोधपुर
– स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विवि, बीकानेर
– कोटा विश्वविद्यालय, कोटा
Source: Jodhpur