- बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने की कार्रवाई
सिणधरी थाना पुलिस ने शनिवार देर रात को एक रहवासी ढाणी में दबिश देकर एक युवक से नकली नोट की बरामदगी की। पुलिस को उसके कब्जे से 500 रुपए के 104 नकली नोट मिले है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नकली नोटों को लेकर पूछताछ शुरू की है।
सिवाना पुलिस उपाधीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि सूचना पर सिणधरी एसएचओ सुरेश सारण व टीम ने एड सिणधरी गांव की सरहद में राउराम पुत्र प्रहलादराम की रहवासी ढाणी में दबिश देकर 52 हजार रुपए के 104 नकली नोट बरामद किए है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नकली नोटों को बाजार में असली के रूप में उपयोग में लेता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर नकली नोट लाने व उपयोग में लेने को लेकर पूछताछ कर रही है।
कहां-कहां चलाए नोट
पुलिस आरोपी से पूछताछ में यह पता कर रही है कि उसके पास कुल कितने नोट थे और वह कहां से लाया था। यह भी पड़ताल की जा रही है कि उसने ये नकली नोट कहां-कहां चलाए थे।
Source: Barmer News