Posted on

GATE Exam : दी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज बेंगलूरु की ओर से आयोजित गेट परीक्षा (ग्रेजुएट एप्टीट्यूटड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) में जोधपुर के भानु प्रताप सिंह बिश्नोई ने पूरे देश में सिविल ब्रांच में प्रथम रैंक प्राप्त की है। भानु ने बीटैक आईआईटी गांधीनगर से की थी। अब एमटैक करेंगे।

गेट इंजीनियरिंग क्षेत्र में देश की प्रतिष्ठित परीक्षा है, जिससे एमटेक में प्रवेश मिलता है। इससे सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियाें के इंजीनियरिंग सेक्शन में प्रवेश की राह आसान हो जाती है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics : राजस्थान की सबसे ‘हॉट’ लोकसभा सीट से आई ‘हॉटेस्ट’ खबर, अचानक ये क्या हो गया?

भानु प्रताप सिंह बिश्नोई के पिता मदन लाल भादू पीएचसी फिंच लूणी में नर्सिंग ऑफिसर हैं। माता चंद्र किरण विश्नोई राजकीय उच्च माध्यमिक सांगरिया में अंग्रेजी की लेक्चरर हैं। भानु ने कहा कि अगर लक्ष्य को निर्धारित कर मेहनत की जाए तो सफलता जरूर मिलती है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में लोकसभा चुनाव के इर्द-गिर्द स्कूल, यूनिवर्सिटी और जेईई की परीक्षाएं, क्या होगा बदलाव?

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *