Posted on

बालोतरा. नगर के कई वार्डों में सर्दी में बिगड़ी पेयजल आपूर्ति पर रहवासी पानी को तरस गए हैं। एक पखवाड़े से अधिक समय से इन वार्डों में पेयजल आपूर्ति नहीं होने से रहवासियों की हालत खस्ता है।

परेशान लोगों के विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाने के बावजूद इनके समाधान नहीं करने से इनमें रोष है। इस पर मजबूर में उन्हें महंगा पानी मोल खरीद कर प्यास बुझानी तो जरूरतें पूरी करनी पड़ रही है।

नगर के वार्ड 4, 5, 16 ,19 सहित कई वार्डों, महावीर कॉलोनी, खेड़ रोड, हीरा-पन्ना गली, शिव कॉलोनी, कुम्हारों का चौक, धर्मकांटा गली आदि क्षेत्रों में बिगड़ी जलापूर्ति से रहवासी सर्दी में भीपानी को तरस गए हैं। रहवासियों के अनुसार पिछले एक पखवाडे़ से वार्डों, मोहल्लों में पानी नहीं पहुंचा है।

घरों में संग्रहित पानी कभी का खत्म हो गया। इस पर मोल पानी खरीद कर प्यास बुझानी तो जरूरतें पूरी करनी पड़ रही है। इससे गरीब व कमजोर परिवारों की हालत खस्ताहाल हो गई है।

परेशान लोगों ने बताया कि इसे लेकर उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया, लेकिन अधिकारी व्यवस्था सुधार की बजाए एक से दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। कर्मचारी कोई सुनवाईनहीं कर रहे हैं।

व्यू-

मोहल्लों में 20 दिन पूर्व पेयजल आपूर्ति हुई थी। इसके बाद अभी तक नहीं हुई। सर्दी में भी हालत खस्ता हो रखी है।

– कमलादेवी पटवारी

एक पखवाड़े पहले घर के नल में पानी आया था। इसके बाद आज तक एक बंूद पानी नहीं आया। पेयजल आपूर्ति का इंतजार करते दुखी हो गई हूं।

– ममता हुंडिया

नगर में सर्दी में भी पेयजल आपूर्ति बिगड़ी हुई है, जो गर्मी में क्या हाल होंगे। महंगा पानी खरीद जरूरतें पूरी कर रही हूं।

– रिंकू गोयल

वार्डों में लंबे समय से बिगड़ी जलापूर्ति से जलदाय विभाग अधिकारियों को अवगत करवाया। इनके समाधान नहीं करने पर उपखंड अधिकारी को अवगत करवाया। आश्वासन दिया, लेकिन समाधान नहीं किया। सुनवाई नहीं की जा रही है।

– नरसिंगराम प्रजापत, पार्षद

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *