बाड़मेर. सेवा करने में गो माता व नंदी में कोई अंतर नहीं है। गो माता में सकल देवताओं का वास है तो नन्दी के चरणों में पुरूषार्थों का निवास होता है। इनकी सेवा करने में फ ल बराबर मिलता है। गोमूत्र व गोबर से चमत्कारित रूप से गंभीर से गंभीर बीमारियों का उपचार संभव है।
यह प्रवचन ग्वाल संत ने गुरुवार को नंदी गोशाला में प्रारंभ हुई सात दिवसीय दिव्य गो नंदी कृपा कथा में दिए। उन्होंने कहा कि शास्त्रों के अनुसार नन्दी भगवान साक्षात धर्म है। गो नन्दी को सहलाने से बीपी सामान्य हो जाती है।
संत ने कहा कि कथा में बच्चों को जरूर लाए वे कथा में इतना सीखेंगे जितना जीवन भर नहीं सीख सकते। कथा में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद अध्यक्ष दिलीप माली, श्रवण कुमार, साध्वी शबला गोपाल सरस्वती, चैनसिंह भाटी, किशोर शर्मा, नवीन सिंघल, प्रवीण सेठिया, दिलीप तिवाड़ी, सुशीला मेहता, सुधा डांगरा आदि मौजूद रहे।
गोशाला कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि कथा में आने के लिए चौहटन चौराहा व रेलवे स्टेशन से नि:शुल्क बसों व टेंपों की व्यवस्था की गई है। कथा प्रतिदिन दोपहर 12.30 से 4 बजे तक होगी।
ये भी पढ़े…
सेवा से बढ़कर नहीं कोई धर्म
जसोल. सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही हैं। सेवा कार्यों से जरूरतमंदों को अच्छी मदद मिलती हैं। नगर परिषद सभापति सुमित्रादेवी जैन ने गुरुवार को जसोल के तेरापंथ भवन में आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच व लैंस प्रत्यारोपण शिविर उद्घाटन समारोह में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर आयोजनों से जरूरतंद लोगों को अच्छी राहत मिलती है। अन्य दानदाता इससे प्रेरणा लेकर इस तरह के सेवा के कार्य करें। क्लब अध्यक्ष मदन सालेचा बोस ने कहा कि लायंस क्लब जसोल 28 वर्षों से नेत्र शिविर का आयोजन कर रहा हैं। पूर्व अध्यक्ष डूंगरचंद सालेचा, सुरेशकुमार वैद मेहता ने भी विचार व्यक्त किए।
लायंस एवं लियो क्लब जसोल की ओर से मूलचंद व जड़ावदेवी कोठारी की स्मृति में जिला अंधता नियंत्रण सोसायटी बाड़मेर के तत्वावधान में आयोजित शिविर का डॉ. सौरभ शारदा, डॉ. मदनलाल खारवाल, शिविर संयोजक गौतम भंसाली, शिविर प्रभारी कांतिलाल ढेलडिय़ा , लियो अध्यक्ष राजू बुरड़ ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
शिविर संयोजक गौतम भंसाली ने बताया कि नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास पालीवाल ने 287 मरीजों की आंखों की जांच की। 36 मरीजों का चयन कर ऑपरेशन किया। क्लब संभागीय अध्यक्ष दत्ताराम खारवाल , क्षेत्रीय अध्यक्ष रणजीत बांठिया ने शिविर का लोकार्पण किया। जैन तीर्थ नाकोड़ा की ओर से शिविर में एम्बुलेंस का सहयोग मिला।
Source: Barmer News