Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को जोधपुर दौरे पर थे। इस दौरान एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में मंत्री, नेता और पदाधिकारी मौजूद थे। हालांकि जब कैबिनेट मंत्री और लूणी विधायक जोगाराम पटेल एयरपोर्ट पहुंचे तो उनको एंट्री पास नहीं मिला। इससे वे भड़क गए और मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के भीतर जाने से मना कर दिया।
मंत्री खींवसर ने की मान-मनौवल
दरअसल कैबिनेट मंत्री पटेल का नाम भी लिस्ट में भेजा गया था, लेकिन मौके पर उन्हें पास नहीं मिला। ऐसे में वे एयरपोर्ट के गेट पर ही खड़े हो गए। जब इसकी जानकारी चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को मिली तो वे पटेल के पास पहुंचे और उनसे अंदर चलने को कहा। इस पर पटेल ने गुस्से में कहा कि ‘माथो ही खराब होग्यो म्हारो तो’। उन्होंने जोधपुर लोकसभा प्रभारी राजेंद्र कुमार गहलोत से भी कहा कि आपका पास अपने पास रखो, मुझे नहीं जाना। बता दें कि एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को रिसीव करने के लिए पास बनवाने की जिम्मेदारी देहात जिला अध्यक्ष मनोहर पालीवाल और शहर महामंत्री मनीष पुरोहित को दी गई थी।
इस दौरान पूर्व जेडीए अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ भी पटेल के पास पहुंचे और उनसे बात की। हालांकि थोड़ी देर में पटेल का एंट्री पास बनकर आ गया। इसके बाद चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर उन्हें अपने साथ मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट के भीतर लेकर गए। हालांकि बाद में पटेल ने कहा कि आचार संहिता के कारण एक लिस्ट में नाम नहीं जाते। हम लोगों का भी बाद में पास बना था। हम सभी साथ में ही अंदर गए थे। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी जोधपुर कलस्टर की बैठक मेडिकल कॉलेज के सभागार में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई थी। सीएम ने कहा था कि भाजपा कार्यकर्ता से लेकर श्रेष्ठ पदाधिकारी भी मां भारती की सेवा में जुटा है। यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने वर्ष 2047 तक विकसित भारत का सपना देखा है।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: कहीं गहलोत तो कहीं CM भजनलाल की प्रतिष्ठा दांव पर, ये हैं राजस्थान की 5 हॉट सीट
Source: Jodhpur