- कोतवाली पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
- न्यायालय ने भेजा रिमांड पर
बाड़मेर शहर में सेवासदन के पास करीब आठ दिन पहले एक ठेला चालक का मोबाइल छीनने तथा उसमें से यूपीआई के जरिए 55 हजार रुपए निकालने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक जने को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बीते सोमवार को भोमाराम निवासी खड़ीन, हाल बाड़मेर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह किशान छात्रावास के पास सब्जी का ठेला लगाता है। ऐसे ही 14 मार्च को वह ठेले पर बैठा मोबाइल से बात कर रहा था। तभी वहां पहुंचे दो युवकों ने उसका मोबाइल छीनकर ले गए। इसके बाद उन्होंने फोनपे के जरिए 55 हजार रुपए निकाल लिए। इस पर पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
हिरासत में लेकर पूछताछ
घटनास्थल व आस-पास के सीसीटीवी फुटेज देख संदिग्धों पर निगरानी रखी गई। शक होने पर पुलिस ने धन्नाराम उर्फ अक्षय पुत्र ताराराम निवासी नेहरूनगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस पर उसने मोबाइल छीनने व रुपए निकालना स्वीकार किया। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया। अन्य चोरी की घटनाओं का खुलसा होने की संभावना है।
Source: Barmer News