- 820 ग्राम अफीम का दूध 150 ग्राम निर्मित अफीम
- 8 किलो 900 ग्राम डोडा-पोस्त जब्त
बाड़मेर जिले में कुछ दिनों पहले गांवों में घरों और दुकानों में डोडा-पोस्त और अफीम बिक्री के मामले पकड़ में आए थे। अब जो मामला पकड़ में आया है वह काफी गंभीर है। गांवों के साथ शहर में भी काला कारोबार धड़ल्ले से पनप रहा है। घरों में मादक पदार्थों का काला धंधा शुरू हो गया है। पुलिस ने बाड़मेर शहर के बदलदेवनगर में एक मामला पकड़ा है।
शहर के रामदेवनगर में शुक्रवार को पुलिस ने एक घर से बड़ी मात्रा में अफीम तथा डोडा-पोस्त बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि भजनलाल पुत्र मोहनलाल निवासी खारा हाल रामदेव नगर के मकान में अवैध डोडा व अफीम का काला कारोबार चल रहा है।
तलाशी में मिली मादक पदार्थों की खेप
पुलिस ने उसके आवास की तलाशी ली तो वहां 820 ग्राम अफीम का दूध, 150 ग्राम अफीम तथा 8 किलो 900 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने उसे को गिरफ्तार कर लिया। अब उससे पूछताछ की जा रही है। जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपए आंकी गई है।
Source: Barmer News