बाड़मेर. जिला कलक्टर आवास के पास लम्बे समय से मुख्य सड़क पर लीकेज के कारण आमजन को हो रही परेशानी का समाधान निकालने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने नगर परिषद, आरयूडीपी व जलदाय विभाग को समस्या समाधान के निर्देश दिए हैं।
शहर की जलापूर्ति रोकने के बाद शुक्रवार को तीनों विभागों ने काम शुरू किया। इस दौरान सीवरेज लाइन में लीकेज पाए गए। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। ऐसे में शनिवार को तीनों विभाग मिलकर समस्या का समाधान करेंगे। इसके बाद शहर की जलापूर्ति सुचारू होगी।
वर्षों से चल रही समस्या
जिला कलक्टर आवास के पास यह समस्या काफी समय से चल रही है। इसे दर्जनों बार दुरस्त किया गया। इसके बाद भी समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ। इन लाइनों के साथ में टेलीफोन की लाइनें चलने के कारण भी समस्या बढ़ गई है।
ये भी पढ़े…
अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की निर्देश
बाड़मेर. उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर नीरज मिश्र ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत हाथीतला के विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने भू-अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आरओ प्लान्ट तथा सब सेन्टर का निरीक्षण किया गया।
भू-अभिलेख निरीक्षक भवन एवं पटवार भवन की स्थिति जर्जर पाई गई। ऐसे में सार्वजनिक निर्माण विभाग को जर्जर भवनों की मरम्मत के लिए तकमीना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
पीएससी हाथीतला के निरीक्षण के दौरान एएनएम अनुपस्थित पाई गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर को एएनएम के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।
Source: Barmer News