बाड़मेर. पाटोदी क्षेत्र के कालेवा, कवरली, सूरज बेरा, चिलानाडी सहित गांवों में गुरुवार शाम पहुंची टिड्डियों ने फसलों व वनिस्पती को नुकसान पहुंचाया। इसकी जानकारी पर शुक्रवार सुबह 7 बजे राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मौके पर पहुंच नुकसान का निरीक्षण किया।
वृक्षों पर बैठी टिड्डियों पर स्प्रे कर इन्हें नष्ट किया। पाटोदी प्रधान रशीदा बानो आणदाराम पूनिया, आईदान राम गोदारा, मीर मोहम्मद आदि मौजूद थे।
और इधर….
टिड्डी से परेशान किसानों ने दिया धरना
बाड़मेर. सेड़वा उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में पिछले तीन दिनों से टिड्डी दल के हमले से परेशान किसानों ने शुक्रवार को उपखंड मुख्यालय पर धरना देकर सेड़वा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों में ढेम्बा, सालारिया, सिंहार, पूंजासर, भंवार, हरपालिया, सारला, विसासर सहित दो दर्जन गांवों में करोड़ों की तादाद में आए टिड्डी दलों ने किसानों के खेतों में खड़ी रबी की फसलों को चौपट कर दिया।
यहां जीरा, इसबगोल, अरंडी, गेहूं सहित अन्य फसलों में काफी नुकसान हुआ है। कुछ दिन पहले हरे-भरे दिखने वाले खेत अब पूरी तरह साफ दिख रहे हैं।
किसानों का कहना है कि उन्होंने लाखों रुपए का कर्ज लेकर बुवाई की थी। टिड्डी ने अब कुछ नहीं छोड़ा है, ऐसे में बैंकों व साहूकारों का कर्ज चुकाना मुश्किल हो जाएगा।
किसानों के खेतों में विशेष गिरदावरी करवा मुआवजा दिलवाने की मांग की। इस दौरान किसान संघ के लाधूराम बिश्नोई, हरपालिया सरपंच सच्चू खान, सुभान खान, दुर्जनसिंह, आलाना, उमरखान सहित अन्य मौजूद रहे।
गिड़ा के रिडिया तालर व सणतरा में टिड्डियों का हमला
– राजस्व मंत्री पहुंचे मौके पर
बाड़मेर. बायतु गिड़ा क्षेत्र के संतरा व रिडिया तालर ग्राम पंचायत सहित आसपास के गांवों में शुक्रवार को बड़ी संख्या में टिड्डी दल ने हमला किया।
इन पर नियंत्रण के लिए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी प्रशासनिक अमले के साथ जुटे हुए है। साथ ही बड़ी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टरों को लेकर नियंत्रण के लिए कीटनाशक का छिड़काव कर रहे हैं।
Source: Barmer News