बाड़मेर. मातृ शक्ति का अद्भूत तालमेल व सधे कदमों के साथ सैकड़ों की तादाद में मातृशक्ति ने रविवार को शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पथ संचलन निकाला। संचलन का शहर भर में पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय स्वयं सेविका एवं सेविका समिति की ओर से किया गया।
सरदारपुरा संघ स्थान से दोपहर को संचलन का शुभारम्भ हुआ। कदम कदम की साधना देश री आ आराधना के भाव को लेते हुए 500 सेविकाओं ने पूर्ण गणवेश में तेजस्वी हिन्दू राष्ट्र के पुन: निर्माण का ध्येय लिए अपनी और से हर संभव प्रयास का संकल्प लिया।
संचलन में 2 घोषगण सहित 13 गण की वाहनियां व 2 महिला वाहिनियां शामिल रही। घोषगण में आणक, पणव, बंशी, त्रिभूज, झलरी आदि वाद्य यंत्र बजाते हुए सेविकाए विहंगम दृश्य प्रस्तुत कर रही थी। मातृशक्ति के ऐसे संयमित, साहसिक व दृढ़ निश्चयी कदमों को देखने के लिए शहरवासी उमड़ पड़े। भारत माता के जयघोष ने आमजन में ऊर्जा भर दी।
कार्यक्रम में जोधपुर प्रांत कार्यवाहिका डॉ. सुमन रावलोत ने कहा कि शक्तिहीन भक्ति व कृतिहीन उक्ति का कोई अर्थ नहीं रहता। किसी भी समस्या में खड़ा होने पर ही समाज की वास्तविक शक्ति का परिचय होता है। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति में राष्ट्रभक्ति जगाने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भद्रगुणाश्री ने कहा कि संचलन से समाज में अमूल्य निधि एकत्रित हुई है। इन बेटियों ने आमजन में देशभक्ति का माहौल बनाया है।
मुख्य अतिथि पुष्पा रामावत ने विचार व्यक्त किए। वंदना तापडिय़ा ने बताया कि संचलन में बाड़मेर, बायतु, चौहटन व भीमथला की बालिकाओं ने भाग लिया। जिला कार्यवाहिका भावना चौधरी ने आभार जताया।
भाजपा ने किया स्वागत
भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल की ओर से संचलन का पुष्पवर्षा से स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ नेता दिलीप पालीवाल, स्वरूपसिंह चाडी, धनराज सोनी, मोहन कुर्डिया, गंगाविशन अग्रवाल व मंडल अध्यक्ष सुरेश मोदी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं व महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
इस अवसर पर स्वरूप सिंह खारा, रमेश शर्मा, आनंद पुरोहित, रमेशसिंह ईंदा, नरपत धारा, शिवप्रतापसिंह, भरत मूंदड़ा, वीरसिंह भाटी, स्वरूप आचार्य, प्रकाश सर्राफ , रामकुमार जोशी, धनराज जोशी, कैलाश कोटडिय़ा आदि उपस्थित थे।
Source: Barmer News