बालोतरा. शहर पुलिस ने सोमवार को मारपीट, जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायाधीश ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए।
उपनिरीक्षक शैतानसिंह ने बताया कि 16 नवम्बर 2019 को नया बस स्टेंड के पास वेदप्रकाश जाट समेत युवकों ने सुरेश कुमार पर जानलेवा हमला किया था।
इस मामले में पुलिस को काफी समय से वेदप्रकाश की तलाश थी। पुलिस ने जोधपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया था। इस मामले में तीन आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके है।
सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। इस मामले में दो आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
ये भी पढ़े…
स्कूल का ताला तोड़ कम्प्यूटर व नकदी चोरी
बायतु. राउमावि नथोनी जाणियों की ढाणी में रविवार रात को चोरों ने सेंध लगा कम्प्यूटर दो लेपटॉप व अक्षय पेटिका से नकदी चुरा ली। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोटाराम चौधरी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि शनिवार को छुट्टी के समय स्कूल बंद कर चले गए। सोमवार सुबह आकर देखा तो स्कूल के मुख्य द्वार तथा कार्यालय का ताला टुटा हुआ था।
विद्यालय के अंदर देखने पर एक कम्प्यूटर, दो लेपटॉप, तीन प्रिंटर, डाटा केबल समेत सम्पूर्ण सामान व छात्र निधि कोष व अक्षय पेटिका से करीब सात हजार, एक सौ रुपए गायब थे।
प्रतिबंधित चाइनीज मांजा बेचते 2 गिरफ्तार
बाड़मेर. कोतवाली पुलिस टीम ने सोमवार को शहर के पुरानी सब्जी मंडी में प्रतिबंधित चाइनीज मांजा बेचते 2 जनों को गिरफ्तार किया।
शहर कोतवाल रामप्रताप चारण ने बताया कि टीम ने वसीम खान पुत्र मोहम्मद इकबाल व दिलीप कुमार पुत्र कृष्ण गुप्ता को गिरफ्तार किया। टीम में उप निरीक्षक महेश कुमार, हैड कांस्टेबल लादूराम, नीम्बसिंह, रामरतन व दीपक शामिल रहे।
Source: Barmer News