बालोतरा. मोकलसर में आयोजित गो कथा के अंतिम दिन सोमवार को साध्वी कपिला गोपाल दीदी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह संसार भवसागर है, जिसको पार करने के लिए कोई नौका नहीं आती, गोमाता की सेवा से पार किया जा सकता है। संसार में गोमाता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है।
प्रतिदिन सुबह गोमाता का दर्शन कर कार्य की शुरुआत करें। पूरा दिन अच्छा जाएगा। भारत साधु समाज के प्रदेश महामंत्री चेतनगिरी ने नशा को नाश का द्वार बताते हुए कहा कि स्वयं नशा नहीं करें, दूसरों को भी एेसा करने के लिए प्रेरित करें। ज्योति से ज्योति जलाकर चलो ए प्रेम की गंगा बहाते चलो की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर सहयोगी कार्यकर्ता रघुनन्दन सोनी, ओम वैष्णव, वीरमाराम देवासी, भावेश शर्मा सहित दानदाताओं का बहुमान किया गया। इस अवसर पर वीरेन्द्रसिंह बालावत, मोहनलाल प्रजापत, शम्भूदत दवे, तगसिंह बालावत, सकाराम सुथार, हेमंत कुमार सोनी आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़े…
किशोर फिस्टा मेले का धूमधाम से आयोजन
बालोतरा. नगर में तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ किशोर मंडल की ओर से किशोर फिस्टा मेला का आयोजन किया गया। मेले में फूड, गेम व क्लॉथ जोन के 35 स्टाल लगाए गए। सभापति सुमित्रा देवी जैन ने मेले का शुभारंभ किया। प्रथम चरण में मोटिवेशनल स्पीकर विशाल पटवारी ने किशोरों को मोटिवेट किया। इसके बाद 22 किशोरों का जैन संस्कार विधि से सामूहिक जन्मोत्सव मनाया।
पुष्पराज कोठारी एवं पवन मंडोत ने संस्कारक की भूमिका निभाई। मेले में बच्चों का फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम झील बालड़ , द्वितीय आरवी श्रीश्रीमाल व तृतीय रिदम श्रीश्रीमाल रही। जज की भूमिका सीमा मंडोत, सरिता बालड एवं राजेश बाफना ने निभाई। पूर्व अध्यक्ष मुकेश सालेचा ने हाउजी गेम खिलाया।
इस अवसर पर ओसवाल समाज अध्यक्ष रूपचंद सालेचा, सभा अध्यक्ष शांतिलाल डागा, उपाध्यक्ष पारसमल कंाकरिया, तेयुप अध्यक्ष निलेश सालेचा, उपाध्यक्ष संदीप ओस्तवाल, रौनक श्रीश्रीमाल, मंत्री अरविंद सालेचा, सह मंत्री नवीन सालेचा, किशोर मंडल प्रभारी राजेंद्र वैद मेहता,किशोर मंडल संयोजक लोकेश चौपड़ा, महिला मंडल अध्यक्ष अयोध्यादेवी ओस्तवाल, मंत्री रानी बाफना आदि मौजूद थे।
Source: Barmer News