बालोतराण् नगर व क्षेत्र में बुधवार को मकर संक्रांति का पर्व को लेकर दान.पुण्य होगा। इसे लेकर आमजन ने मंगलवार को तिल के व्यंजनोंए पतंगों के अलावा दान देने को लेकर सामग्री की खरीदारी की। इस पर पूरे दिन बाजार में अधिक भीड़ नजर आई।
बुधवार सुबह बाजार खुलने के साथ ही लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे। दिन चढऩे के साथ इनमें ओर बढ़ोतरी हुई। आम से खास ने जरूरत के सामान की खरीदारी की। विशेषकर मिठाइयोंए पतंग की दुकानों पर अधिक भीड़ दिखाई दी। तेरूंडा देने को लेकर लोगों ने तेरह वस्तुएं खरीदी। इस पर पूरे दिन बाजार गुलजार नजर आया। अच्छी बिक्री पर लोग खुश दिखाई दिए। बुधवार लोग सूर्योदय से पूर्व जग व स्नान कर सूर्य भगवान का पूजन कर उन्हें जल चढ़ाएंगे। घरों में इस दिन भोजन में विशेष रूप से बाजरा सहित विभिन्न अनाजों से खींच बनाया जाएगा। इसे भगवान को प्रसादी के रूप में चढ़ाकर परिवार के सदस्य सामूहिक रूप से इसका भोजन करेंगे। श्रद्धालु तिल के व्यंजनों का दान करेंगे।
Source: Barmer News