बालोतरा. नगर डाक बंगला में वन मंत्री सुखराम का कांग्रेस कार्यकर्ताओं व उद्यमियों ने स्वागत किया। मंगलवार शाम मंत्री सुखराम विश्रोईके पहुंचने पर कांग्रेस जिला कोषाध्यक्ष नरेश ढेलडिय़ा, चंपालाल सुंदेशा, रावताराम माली आदि कांग्रेस नेताओं व गांधीपुरा के वस्त्र उद्यमियों ने उनका स्वागत किया। नरेश ढेलडिय़ा ने औद्योगिक क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की। पॉपलीन उद्योग में आ रही परेशानियों से विश्नोईको अवगत करवाया। उन्होंने समाधान का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि विश्नोई वन, पर्यावरण मंत्री है जो जिले में पिछले कुछ दिनों से चल रहे टिडिड़यों के हमले के दौरान भी सक्रिय रहे और उन्होंने धनाऊ व सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा कर टिड्डी से हुए नुकसान का जायजा लिया था। वहीं, सांचौर से विधायक विश्नोई का बाड़मेर से गहरा नाता है। उनके भाई का परिवार यहां रह रहा है। विश्नोई बालोतरा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हुए और बालोतरा की समस्याओं का सुना। उद्यमियों ने उद्योग क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण को लेकर नियमों स आ रही समस्याओं से अवगत करवाते हुए उचित समाधान की मांग की।
Source: Barmer News