बाड़मेर. शहर में आबकारी-पुलिस की नाक के नीचे रात 8 बजे बाद खुलेआम धड़ल्ले से शराब बिक रही है जबकि जिम्मेदार नींद में सो रहे हैं। शराब ठेका संचालक महज औपचारिक तौर पर 8 बजे ठेकों के शटर बंद कर देते हैं, लेकिन शटर के नीचे बनी खिड़की या दूसरे दरवाजे से रात भर शराब का कारोबार करते हैं।
पत्रिका टीम ने बुधवार रात 10 बजे शहर में शराब की दुकानों पर पड़ताल की तो सामने आया कि ठेका संचालक दिखावा करने के लिए शटर बंद कर देते हैं,लेकिन सेल्समैन दुकान के अंदर रुक जाते हैं फिर शटर के नीचे बनी खिड़की से रातभर मनमाने दामों से शराब की बिक्री करते हैं।
पूरे शहर में बिकती है शराब
पत्रिका स्टिंग में सामने आया है कि कुछ ठेकों को छोड़कर अन्य सभी पर देर रात तक शराब की बिक्री होती है। ऐसा भी नहीं है कि जिम्मेदार आबकारी व पुलिस को जानकारी नहीं हो। शहर में कोतवाली व सदर पुलिस की गश्त भी रहती है।
शहीद सर्कल : खुलेआम बिक रही शराब
शहर के मुख्य चौराहे शहीद सर्कल पर शराब ठेके का शटर बंद था, लेकिन पीछे का दरवाजा खोलकर मुख्य दरवाजे से खुलेआम शराब की बिक्री हो रही थी। यहां पुलिस का कांस्टेबल खड़ा था। महावीर नगर में दो शराब ठेके खुले थे, लेकिन पत्रिका टीम को देखकर सेल्समैन छुप गए।
चौहटन सर्कल : दो ठेकों पर शराब की बिक्री
चौहटन सर्कल पर दो शराब ठेकों पर बिक्री हो रही थी। यहां एक ठेके पर शराब पास के गेट से बिक रही थी, तो दूसरी तरफ शराब ठेके के पीछे बनी खिड़की पर बेफिक्र शराब बेच रहे थे। यहां 4-5 जने खड़े थे। यहां फोटो क्लिक होने पर कुछ लोगों ने पत्रिका टीम को रोकने का प्रयास किया।
नेहरू नगर : गेट से बेच रहे शराब
नेहरु नगर स्थित शराब ठेके के पास वाला गेट खुला था, यहां दो जने बाहर बैठे थे। रात 10 बजे शराब बिक्री हो रही थी। इसी तरह सदर थाना के पास एक शराब ठेके पर सेल्समैन शराब बेच रहा था। यहां शटर के नीचे खिड़की बनाई थी। पत्रिका टीम के पहुंचने पर बंद कर दी।
Source: Barmer News