Posted on

बालोतरा. चिकित्सा विभाग की टीम ने गुरुवार को पचपदरा, दूदवा व बायतु इलाके में मेडिकल दुकानों की जांच व नियम विरुद्ध मरीजों का उपचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने पचपदरा में एक मेडिकल दुकान पर मरीजों का उपचार करते पाए जाने पर संचालक को वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस दिया।

सीएमएचओ डॉ.कमलेश चौधरी ने बताया कि बायतु पनजी, दूदवा, पचपदरा में मां जम्भवाल मेडिकल एंड प्रोविजन स्टोर व मदन मेडिकल स्टोर पचपदरा पर जांच की। जांच के दौरान मदन मेडिकल स्टोर पचपदरा में मदनलाल सोनी मरीजों की जांच कर उपचार कर रहा था। दुकान पर 15-20 मरीज उपचार करवाने के लिए आए हुए थे।

सीएमएचओ ने वहां खड़े मरीजों को अस्पताल में इलाज करवाने के लिए कहा गया और सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही निशुल्क योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मदनलाल सोनी को नोटिस देकर दस्तावेजों सहित सीएमएचओ कार्यालय बाड़मेर में तलब किया।

कार्रवाई की सूचना से अन्य नीम हकीमों में हड़कंप मच गया। कई मेडिकल दुकानदार तो अपनी दुकानों के शटर डाउन करके चले गए। इस दौरान पचपदरा चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक गोयल, नरपतसिंह, संजयसिंह व चिकित्सा विभाग के कार्मिक मौजूद थे।

और इधर…

संयुक्त टीम ने तीन क्लिनिक किए सीज

सिवाना. चिकित्सा विभाग व प्रशासन की संयुक्त टीम ने गुरुवार को क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नीम हकीमों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर छापेमारी की, लेकिन कोई नीम हकीम हाथ नहीं लगा।

गुरुवार को जिला चिकित्सा एवं चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में सिवाना बीसीएमओ डॉ. संजय शर्मा की अध्यक्षता में गठित टीम शामिल तहसीलदार शंकरलाल गर्ग, औषधि निरीक्षक दिनेश सुथार, डॉ. ललित शेखातत व डॉ. आकाश बोड़ा ने क्षेत्र के मोकलसर, काठाड़ी व सैला समेत अन्य गांवों में नीम हकीमों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दबिशें दी, लेकिन सभी जगह से टीम को खाली लौटना पड़ा।

इस टीम ने मोकलसर के गौर का चौक में अमितसिंह, काठाड़ी के रबारियों का वास में डॉ. गुलाब व कुंडल में डॉ नितेश सैला की क्लिनिक को सील करने के साथ मकान मालिकों को नोटिस दिए।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *