Posted on

बाड़मेर. रालोपा संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल गुरुवार को टिड्डी प्रभावित गांवों का दौरा करने के बाद शाम को जिला कलक्ट्रेट घेराव कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि टिड्डी ने बाड़मेर में तबाही मचा रखी है, लेकिन राजस्थान की सरकार तो नाकारा है, इनका खजाना खाली हो गया है।

प्रधानमंत्री से अपील करूंगा कि किसानों के खेत टिड्डी चट कर गई है, विशेष पैकेज देकर किसानों की मदद करें। राजस्थान के किसानों का पूरा कर्जा माफ होना चाहिए।

बेरोजगारी को लेकर सरकारी भर्ती निकाली जाए। किसानों को बिजली मुफ्त मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्टेट हाईवे टोल मुक्त करवाए है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में किसान के बेटे को मुख्यमंत्री बनाऊंगा। टिड्डी नियंत्रण को लेकर दोनों सरकारें विफल हो गई।

गुजरात में टिड्डी आई तो रातों-रात भगा दिया। केन्द्र सरकार से टिड्डी नियंत्रण को राज्य सरकार मदद नहीं मांग रही है। राजस्थान का मुख्यमंत्री किसान विरोधी है। बाड़मेर दुबई की तरह है, यहां तेल का उत्खनन हो रहा है। रिफाइनरी पहले लग जाती तो बाड़मेर आज दुबई बन जाता।

केंद्र सरकार करें किसानों की मदद

उन्होंने कहा कि मैं मोदी सरकार का पार्टनर हूं, नौकर नहीं हूं। कांग्रेस मुक्त करवाने के लिए मोदी जी को 25 सीट दिलाई है। किसानों के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं। मुझे मंत्री पद का लालच नहीं है।

किसानों को जब मेरी आवश्यता होगी तब एमपी का पद छोड़कर किसानों के लिए सड़कों पर उतरकर संघर्ष करुंगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में अध्ययन दल भेजकर मदद करें।

कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी केन्द्रीय अध्ययन दल लेकर बाड़मेर आएं, आप मंत्री हो, प्रधानमंत्री कभी नहीं बनोगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार टिड्डी प्रभावित किसानों के लिए राहत पैकेज जारी करें।

इस मौके पर रालोपा प्रदेशाध्यक्ष एवं भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सताराम देवासी सिवाना, प्रदेश उपाध्यक्ष उदाराम मेघवाल सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

पुलिस पर बरसे बेनीवाल

बेनीवाल ने पुलिस पर जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बायतु में मुझ पर पत्थर फैंकवाए। इस बार गहलोत के बाद राजस्थान पुलिस से टकराव हुआ है।

राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। बायतु में हुए हमले में कैलाश चौधरी भी चुप हो गए। उन्होंने मामले को लेकर सहयोग नहीं दिया। मुझे इस तरह के नेताओं के सहारे की जरूरत नहीं है।

इन मांग पर भरेंगे हुंकार
– राजस्थान में किसानों को बिजली मुफ्त दी जाए

– 4 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिलाएंगे
– किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ करना चाहिए

– युवाओं को 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *