Posted on

महेन्द्र त्रिवेदी

बाड़मेर. थार में अनार की बम्पर पैदावार हुई है। इस साल भी पिछले सीजन से करीब दो गुना अनार की उपज हुई है। अनार अब बाजार में आना शुरू हो गई है। पिछले सात दिन से आवक लगातार बढ़ती जा रही है।

बाजार में स्थिति यह हो गई है कि 100 रुपए के 5 किलो अनार मिल रहे हैं। वहीं इन दिनों आलू के भाव 30 रुपए प्रतिकिलो हैं।

बाड़मेर जिले में अनार की पैदावार लगातार बढ़ती जा रही है। इस बार करीब 100 करोड़ के अनार का अनुमान जताया गया है। इसके चलते अनार की आवक बाजार में शुरू हो गई है।

अनार की आवक में अभी से इसके भाव 25 रुपए किलो से शुरू हो रहे हैं। वहीं अभी मंडी में आलू के भाव अनार से ज्यादा चल रहे हैं।

यहां जा रही बाड़मेर की अनार

बाड़मेर की अनार गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में जाती है। वहां से बड़े व्यापारी पहले ही बागानों से ही अनार की पैदावार बुक कर लेते हैं। वहीं नेपाल, भूटान, चीन, मलेशिया व श्रीलंका आदि देशों को अनार का निर्यात हो रहा है।

प्रदेश में अनार का सबसे बड़ा उत्पादक है बाड़मेर

बाड़मेर में प्रदेश का 40 फीसदी अनार पैदा हो रहा है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है बाड़मेर प्रदेश में अनार उत्पादन में सिरमौर है। कभी केवल यहां बाजरा पैदा होता रहा है। अब किसानों के नवाचारों के चलते यह परिवर्तन आया है।

बाड़मेर में बेहतर गुणवत्ता के अनार का उत्पादन

थार में पैदा हो रहा अनार बेहतरीन गुणवत्तायुक्त है। यहां पर बिना किसी केमिकल के इसका उत्पादन हो रहा है। इसके कारण इसकी क्वालिटी बहुत अच्छी है। प्रदेश में सबसे अधिक अनार का उत्पादन बाड़मेर में हो रहा है।
डॉ. प्रदीप पगारिया, कृषि वैज्ञानिक, बाड़मेर

बाड़मेर में अनार एक नजर

-40 प्रतिशत प्रदेश के अनार का उत्पादन

-150 से अधिक अनार उत्पादक
-120 क्विंटल प्रति हैक्टेयर में उत्पादन

-5000 हैक्टेयर में अनार की पैदावार

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *