दिलावर सिंह राठौड़/बेलवा/जोधपुर. आपने शादियों में गायक और कलाकारों को मंगल गीत तो गाते हुए आमतौर पर सुना होगा। लेकिन यदि किसी शादी में दूल्हा स्वयं मंगल गीत गाए तो… है न मजेदार बात। पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। इसमें अपनी ही शादी के दौरान दूल्हा खुद शादी के गीत हारमोनियम पर गाते दिख रहा है। यह वीडियो फेसबुक, व्हाट्सएप व अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड हो रहा है। सजे धजे रूप में विवाह पोशाक में दूल्हे द्वारा गीत गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
गौरतलब है कि केतु मदा निवासी भवानी दमामी पुत्र जसाराम दमामी की शादी गत 15 जनवरी को लवेरा बावड़ी के डांवरा गांव में संपन्न हुई। शादी के फेरे लेने के अगले दिन ससुराल डांवरा गांव में ही उन्होंने अपनी गायन कला का परिचय देते हुए कई लोकगीतों की प्रस्तुतियां दी। उनके गैरों रूंख रोहिडों, तारों छाई रातड़ली… आदि गाने को खूब शेयर व लाइक्स मिल रहे हैं। भवानी क्षेत्रीय लोक कलाकार है। गांवों में होने वाले मांगलिक व अन्य आयोजनों में प्रस्तुतियां देता है।
Source: Jodhpur